चित्तरंजन गगन
बिहार

नियोजित शिक्षकों को डाक्यूमेंटस अपलोड करने का समय बढाया जाये

पटना,संवाददाता। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने नियोजित शिक्षकों को डाक्यूमेंटस अपलोड करने के लिए कुछ और समय बढाने की मांग की है। ज्ञातव्य है कि नियोजित शिक्षकों को डाक्यूमेंटस अपलोड करने की कल अन्तिम तिथि है । और अभी भी बहुत से नियोजित शिक्षक कतिपय कारणों से अभी तक अपना डाक्यूमेंटस अपलोड नहीं कर पाये हैं।

Read also: महंगाई के खिलाफ लाखों लोग आज उतरे बिहार की सड़कों पर, किया प्रदर्शन
राजद प्रवक्ता ने कहा कि पिछले चार-पांच सालों से इन शिक्षकों का सर्टिफिकेट विभिन्न नियोजन ईकाइयों और जिला शिक्षा कार्यालयों से निगरानी जांच के लिए मांगा जा रहा है लेकिन सरकारी आदेश को धता बताते हुए नियोजन ईकाइयों और शिक्षा कार्यालयों ने फोल्डर जमा नहीं किया।

Kamakhya Puja for Love, Relationship & Marriage Problem | You’ll Get Anything You WANT #beejmantra – YouTube

इसकी सारी जिम्मेदारी विभाग के पदाधिकारियों और कर्मचारियों की है। पर अभी तक उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि जिला कार्यालय में डाटा टाइपिंग में काफी गलतियाँ की गई है। उसका सुधार करवाने के लिए शिक्षक भटक रहे हैं। निश्चित रूप से डाक्यूमेंटस अपलोड होना चाहिये। और जिनकी नियुक्ति अवैध है उन्हें सेवा से मुक्त किया जाये। पर शिक्षा विभाग अपनी गडबडी की सजा शिक्षकों को नहीं दे। इसलिए नियोजित शिक्षकों को डाक्यूमेंटस अपलोड करने के लिए कुछ और समय बढाने की आवश्यकता है। अन्यथा हजारों नियोजित शिक्षकों का जीवन बर्बाद हो जायेगा।