Covid Phobia
बिहार

युवाओं को दिए गए तनाव व Covid Phobia से बचने के टिप्स

  • National webinar में विशेषज्ञ हुए शामिल

पटना, संवाददाता।आज रविवार को बिहार-झारखंड,हरियाणा और दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रों व शिक्षकों के संयुक्त प्रयास से बिहार और अन्य सभी राज्यों में कोरोना महामारी से उपजे तनाव व दबाव से बाहर निकलने के लिए आम लोगों के लिए राष्ट्रीय बेबिनार का आयोजन किया गया।आज के इस आयोजन के माध्यम से डॉ॰ मनोज कुमार, मनोवैज्ञानिक चिकित्सक द्वारा लोगों को वर्तमान समय में होनेवाले तनाव,दबाव से होनेवाली चिंता व Covid Phobia के बारे में अहम रूप से जानकारी दी गयी।

डॉ॰ कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि मौजूदा समय में कोविड महामारी से लोगों के बीच में एक असुरक्षा का भाव पनपा है, जिसे प्रबंधित किया जाना बहुत ही आवश्यक है। उन्होंने यह भी बताया की बिहार में लौकडाउन को लेकर लोगों में स्ट्रेश का लेवल बढ रहा है, जिसे व्यक्तिगत तौर पर व्यवस्थित करना आवश्यक है। डॉ॰ मनोज ने साफ तौर पर बताया कि अभी के समय में लोग तुरंत महामारी के परिणाम व इसकी गंभीरता के प्रति सजग होने के बजाए लंबे समय तक उसके दूरगामी परिणामों पर चर्चा करना पसंद कर रहे जो अनुपयुक्त है। वैश्विक महामारी से हो रहे नुकसान के बारे में सोचने से लोगों में डर और अकारण ही मन में असहायता जैसे भाव पनप रहे हैं। इससे उनमें अतार्किक रूप से होनेवाले दुर्भीती या Covid Phobia पनप रहा।

इनसब का असर उनमें अब ज्यादातर शारीरिक रूप में उभर रहा है। अभी लोगों में ज्यादातर बदन दर्द की आम शिकायतें, बेचैनी और सीने में तेज धङकन की शिकायतें आ रही हैं। शरीर में रूखापन व गले रूंधे व सूख जा रहें हैं।कुछ लोगों में डायरिया व ज्यादा पसीने निकलने के कंपलेन्स मिल रहें हैं।

Also Read: DISHA PATANI ने बढ़ाया इंटरनेट का बढ़ाया पारा लोग बोले ‘इस हसीना ने आग लगा रखी है’

लोग रिलेक्स करने की कोशिश कर भी रहें, तो हो नही रहें।इस तरह के लक्षणों से निपटने के लिए मनोवैज्ञानिक चिकित्सक डॉ॰ मनोज कुमार ने अपने संबोधन में बताया कि लोगों को इस विषम परिस्थिति में अपने परिवार के साथ जुङे रहना चाहिए। खुलकर अपनी परेशानियां व्यक्त करने व रोजमर्रा के रूटीन में गुणवत्ता पूर्ण सुधार करने से भी स्ट्रैश लेवल कम किया जा सकता है। इसके आलावा संगीत सुनने व खुद का मूल्यांकन भी आत्मविश्वास को बढाता है। बर्शते कि यह मूल्यांकन किसी के साथ या अन्य जन के प्रति तुलनात्मक तरीके से न किये जा रहें हों।

इस अवसर पर दिल्ली विश्वविद्यालय,भारती कॉलेज के असिटेंट प्रोफेसर नीतीन वर्मा द्वारा युवाओं व इस क्षेत्र में कार्यरत प्रोफेशनल को मोटीवेट किया गया।आज के इस राष्ट्रीय बेबिनार में कोविड स्ट्रेश व Covid Phobia के बारे में संयुक्त रूप से शिवानी,फरहत अदीबा,शबनम परवीन,कीर्ती किशोर,मैमूना खातून व मिसेज सीमा नसरीन द्वारा शोधपरक प्रस्तुति दी गयी।

Get latest updates on Corona

इस वेबिनार में शरीक हो रहे सैकङों लोगो के समक्ष रांची की रेकी हीलर सह काउंसलर ईशा कुन्दू द्वारा लाइव मेडिटेशन के माध्यम से तनाव मुक्त होने के लिए प्रैक्टिस करवाया गया,जिसे सभी शामिल लोगों ने किया और लाभ उठाया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.