पटना, संवाददाता। पटना के नेहरू नगर में आश्रय चैरीटेबल ट्रस्ट द्वारा पिछले छह वर्षो से संचालित वृद्धाश्रम आश्रय ओल्ड एज होम आज अपना 6ठा स्थापना दिवस समारोह मना रहा है। आश्रय ओल्ड एज होम वृद्धाश्रम के संचालक राकेश गांधी ने बताया कि 6ठे स्थापना दिवस के अवसर पर संस्थान की ओर से आज कवि गोष्ठी और सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।
राकेश गांधी ने कहा कि अभी कोरोना से थोड़ी राहत है। जीवन सामान्य होने लगा है। ऐसे में हमने स्थापना दिवस मनाने का निर्णय़ लिया है। उन्होंने कहा कि कवि सम्मेलन में बतौर कवि श्याम कुमार प्रभाकर,, प्रीति सुमन, बांके बिहारी साह और जय प्रकाश पुजारी ने आने की अपनी सहमती दे दी है।
राकेश गांधी ने कहा कि विभिन्न क्षेत्रों के 13 दिग्गजों को संस्था इस बार सम्मानित करने जा रही है। और कोशिश होगी कि इस तरह का सम्मान समारोह हम प्रतिवर्ष करते रहें।
इसबार सम्मानित होने वाले में आनंद कुमार, मुकेश महान, मिथिलेश सिंह, डा. नम्रता आनंद, अंकिता सहाय, विजय रंजन, अशोक प्रियदर्शी, युगल किशोर सिन्हा, मुन्ना सिंह, प्रिंस राज प्रमुख हैं। इसके अतिरिक्त खेसारी लाल यादव फाउंडेशन, वृद्ध केयर, इनरव्हील क्लब, मिशन सहयोग जैसी संस्थाओं को भी ओल्ड एज होम सम्मानित करेगा।