- युद्ध स्तर पर लगाया जा रहा है पीएसए ऑक्सीजन प्लांट: अश्विनी चौबे
- स्वास्थ्य मंत्रालय ने राज्यों को दी सलाह दूसरे डोज़ वालों को दे प्राथमिकता
पटना,संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने कहा कि युद्ध स्तर पर पूरे देश में पीएसए तकनीक पर आधारित ऑक्सीजन प्लांट लगाया जा रहा है।पूरे देश में पेट्रोलियम मंत्रालय, एनएचएआई डीआरडीओ, हाइट्स, सेंट्रल मेडिकल सर्विसेज सोसायटी, सीपीडब्ल्यूडी, जैसी निर्माण एजेंसियों द्वारा प्लांट लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
प्रथम फेज में Bihar में हाइट्स निर्माण एजेंसी द्वारा गया के टेकारी, समस्तीपुर के पूसा कटिहार के मनिहारी, पूर्णिया के धमदाहा व पूर्वी चंपारण के पकड़ीदयाल में 200 लीटर प्रति मिनट क्षमता वाला प्लांट लगाया जाएगा। इसके लिए सभी औपचारिकताओं को मूर्त रूप तेजी से दिया जा रहा है। Bihar में जिला एवं सब डिविजनल हॉस्पिटल में क्षमता एवं आवश्यकता के अनुसार 200 से लेकर 1000 एलपीएम क्षमता वाले प्लांट लगाने की तैयारी है। इन कार्यों को युद्धस्तर पर किया जा रहा है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन एवं केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने Bihar सहित 8 अन्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से बातचीत की। सभी राज्यों व केंद्र शासित प्रदेशों से 70 प्रतिशत टीका दूसरे डोज़ वालों के लिए सुरक्षित रखने का आग्रह किया है। सभी से टीके की बर्बादी रोकने पर ध्यान देने व टीका उत्पादकों के साथ नियमित संवाद बनाए रखने की भी सलाह दी गई है।
केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने बताया कि किसी भी तरह की कोई भी कमी नहीं छोड़ी जा रही है। राज्यों के साथ निरंतर संवाद जारी है। प्रधानमंत्री के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में सभी राज्यों को पूरी मदद उपलब्ध कराया जा रहा है। Bihar को टोसीलिज़ुमाब वॉल्स 1130 आवंटित किया गया है।