प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ मंदिर जीर्णोद्धार के मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण देश के विभिन्न मंदिर...
बिहार

केदारनाथ मंदिर जीर्णोद्धार मौके का लाइव दिखेगा हरिहर क्षेत्र मंदिर में

सोनपुर,संवाददाता। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 5 नवंबर को केदारनाथ मंदिर जीर्णोद्धार के मौके पर लोगों को संबोधित करेंगे। जिसका लाइव प्रसारण देश के कुछ महत्वपूर्ण मंदिरों में किया जाना है। इसके साथ-साथ-बिहार के 14 मंदिरों से भी प्रसारण  किया जाएगा। इस 14 मंदिरों में बाबा हरिहर नाथ मंदिर का भी नाम शामिल है।

 इस बात की जानकारी प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष सह अनुशासन समिति के अध्यक्ष पूर्व विधायक विनय कुमार सिंह ने रविवार को दी। उन्होंने कहा कि यह हम लोगों के लिए गौरव की बात है कि केदारनाथ मंदिर जीर्णोद्धार हरिहर नाथ मंदिर में भी लाइव प्रसारण देखने और सुनने का अवसर प्राप्त होगा। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे। इसी को लेकर हरिहर नाथ मंदिर परिसर में भाजपा जिला अध्यक्ष रामदयाल शर्मा की मौजूदगी में एक बैठक आयोजित कर 5 नवंबर की तैयारी पर चर्चा की गई।

Read also मुख्यमंत्री ने जयप्रभा मेदांता सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का किया उद्घाटन

 इस बैठक में नगर मंडल अध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह बबलू, हरिहर नाथ मंदिर न्यास समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला, भाजपा के नकुल सिंह, मिथिलेश सिंह, मुन्ना सिंह,संजीव सिंह, सुनील दुबे, राजेश कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.