रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान एक महिला राज्यरानी नन स्टॉपेज ट्रेन की चपेट में आ ...
बिहार

ट्रेन की चपेट में आने से मां-बेटी की हुई दर्दनाक मौत

फतुहा, संवाददाता। रेलवे गुमटी के पास शुक्रवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब रेलवे ट्रेक पार करने के दौरान एक महिला राज्यरानी नन स्टॉपेज ट्रेन की चपेट में आ गई और उसे बचाने के चक्कर में उसकी बेटी भी ट्रेन के चपेट में आ गयी। दोनों मां-बेटी की दर्दनाक मौत घटनास्थल पर ही ट्रेन से कटकर हो गयी। देखते देखते घटनास्थल पर भीड़ इक्ट्ठा हो गई। सूचना मिलते ही रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पटना भेज दिया है।

Read also-  आयुष्मान भारत से जुड़ा रूबन मेमोरियल अस्पताल

 मृतक की पहचान खुसरूपुर थाना क्षेत्र के खिरोधरपुर निवासी स्व. भोनु राय की पत्नी कांति देवी (45) वर्ष और उसकी पुत्री मीनू कुमारी (22वर्ष) के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार मृतक दोनों मां -बेटी फतुहा से पटना जाने के लिए  रेलवे लाईन पार कर रही थी। उसी दौरान अप राज्यरानी एक्सप्रेस ट्रेन के चपेट में आ गयी।

Get Corona update here

महिला वर्तमान में सोनारू में किराये की मकान में रहती है। प्रति की मौत के बाद कांति देवी तीन बेटियां और एक बेटा का भरण-पोषण कर रहीं थीं। इस घटना से परिवार में कोहराम मचा है। स्थानीय लोग भी दहशत में है। अब दो बेटियां और एक बेटा का भविष्य अंधकारमय हो गया है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.