कला-साधकों के प्रेरणा पुरूष बाबा योगेन्द्र की स्मृति में आज पटना में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्कार भारती,पटना इ...
बिहार

कला-साधकों के प्रेरणा पुरूष बाबा योगेन्द्र की स्मृति में श्रद्धांजलि सभा

पटना, संवाददाता। कला-साधकों के प्रेरणा पुरूष बाबा योगेन्द्र की स्मृति में आज पटना में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह आयोजन संस्कार भारती,पटना इकाई के बैनर तले किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत बाबा योगेन्द्र की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी। संस्कार भारती के ध्येय गीत से श्रद्धांजलि सभा की शुरूआत हुयी। फिर सुदीपा घोष के निर्देशन में नृत्य के माध्यम से बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

सर्वप्रथम संस्कार भारती बिहार प्रदेश के अध्यक्ष श्याम शर्मा जी ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया। इसके बाद विमल जैन, प्रो.किरण घई, विधायक अरूण कुमार सिन्हा,ख्याली राम जी, क्षेत्र संगठन मंत्री, विधायक संजीव चौरसिया, नागेन्द्र, क्षेत्र संगठन मंत्री, भीखू ढाई जी प्रदेश संगठन मंत्री, उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी ,मोहन जी, वरिष्ठ प्रचारक ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

 वक्ताओं ने प्रेरणा पुरूष बाबा योगेन्द्र से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए उनके विराट व्यक्तित्व से आमजनों को अवगत कराया। बाबा के अनवरत प्रयास से कला के अखिल भारतीय  संगठन संस्कार भारती देश में 1500 सौ से ज्यादा इकाइयों के गठन में अपने को खपा दिया। बाबा का कार्यकर्ताओं से अपने परिजन जैसा आत्मिय जुड़ाव रहा। मितव्ययिता बाबा के जीवन के अभिन्न अंग था।

Read also- सेल्स रिप्रेजेंटेटिव यूनियन का 50 वां राज्य सम्मेलन में उठी कई मांगें

 मोतियों जैसे उनके हस्तलिखित पत्रों को लोग श्रद्धा से संभालकर रखते हैं। कला जगत में विद्यमान प्रसिद्धि उन्मुख लालसा के बीच उनकी आत्मीयता, निश्छल व्यवहार, विशुद्ध प्रेम और प्रसिद्धि परांगमुख जीवन उनके दधीचि तुल्य जीवन को ही प्रतिबिंबित करता है। वक्ताओं ने कहा कि कलाऋषि बाबा योगेंद्र को आधुनिक दधीचि भी कहा जाता है।  

watch it also —  https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI

श्रद्धा सुमन अर्पित करने  के बाद पंडित जगत नारायण पाठक ने भजन द्वारा अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।भजन पर संगत कर रहे थे बिहार के वरिष्ठ तबला वादक अर्जुन चौधरी। संस्कार भारती उत्तर बिहार प्रांत की अध्यक्ष रंजना झा ने भी भजन के माध्यम से अपनी श्रदांजलि अर्पित की। कार्यक्रम का संयोजन पारिजात सौरभ एवं जितेंद्र कुमार चौरसिया ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.