फतुहा, संवाददाता। शहर के स्टेशन रोड कल्याण नाथ मंदिर के पास से फतुहा राजद द्वारा लखीमपुर खीरी घटना में मारे गए किसानों के लिए कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी गई। इस अवसर पर नेताओं ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के केंद्रीय मंत्री के गैर जिम्मेदाराना बयान से उत्साहित उनके बेटे द्वारा घडना को अंजाम दिया गया है।
केंद्रीय राज्य मंत्री दलील दे रहे हैं कि उनका बेटा इस काफिले में नहीं था, ऐसा कर और किसानों के शांतिपूर्ण प्रदर्शन को आतंकी और उग्रवादी संगठन बता कर भारतीय जनता पार्टी किसानों के आंदोलन को राजनीति से जोड़ना चाहती है। नेताओं ने कहा कि FIR में दर्ज व्यक्तियों की गिरफ्तारी अभी तक नहीं होना क्या दर्शाती है। यह सरकार लोकतंत्र को खत्म करना चाहती है।
Read also – Success story: दीदीजी से पर्यावरण लेडी ऑफ बिहार बन गई डा.नम्रता आनंद
लखीमपुर खीरी घटना के विरोध में कैंडल मार्च के माध्यम से हम लोग किसानों की मांगों का समर्थन करते हैं और लोकतांत्रिक भारत के मतदाताओं से अपील करते हैं कि भारतीय जनता पार्टी को उखाड़ फेंके। जब केंद्र की सरकार ही फ़सल का न्यूनतम समर्थन मूल्य तय करती है तो इसको कानूनी हक देना क्यों नहीं चाहती है। आज देश का किसान फ़टेहाल हैं और उद्योगपति अरबों खरबों के मालिक बन रहे हैं और देश का आम आदमी गरीबी रेखा के नीचे आ रहा।
watch it also — https://www.youtube.com/watch?v=A4R0wNozbUI
कैंडल मार्च यात्रा में नगर राजद अध्यक्ष दयानंद प्रसाद सिंह, वरिष्ठ नेता शिवपूजन प्रशांत, रंजन कुमार, प्रदेश महासचिव श्यामनंदन यादव, प्रखंड अध्यक्ष बिनोद कुमार, नवल किशोर प्रसाद, मनोज यदुवंशी, मो. खुद्दुश, दीना यादव, लाला यादव, संजय पासवान, देवनन्दन यादव, युवा नेता मन्टू कुमार जायसवाल, भोला सिंह, बीरेंद्र सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल हुए।