फतुहा। भाकपा माले के कार्यकर्ता दनियावां के पूर्व सचिव कामरेड सुरेंद्र सिंह को अंडारी गांव में श्रद्धांजलि दी गई। जिसमें कामरेड सुरेंद्र सिंह के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। यह कामरेड सुरेंद्र सिंह के सातवीं श्रद्धांजलि सभा थी।
इस श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव शैलेंद्र यादव ने कहा कि आज हमारे बीच सुरेंद्र सिंह नहीं हैं। हम इस श्रद्धांजलि सभा में संकल्प लेते हैं कि भाकपा माले को पूरे फतुहा में हम मजबूत बनाएंगे और गरीब किसान मजदूर आम जनता के लिए अधिकारों के सवाल पर संघर्ष करते रहेंगे।
इसे भी पढ़ें-सवर्ण आयोग के गठन व आरक्षण को लेकर आंदोलन शीघ्र:आशुतोष कुमार (xposenow.com)
उन्होंने कहा कि हम आज तक तमाम किसान मजदूर के आंदोलन में शहीद तमाम साथियों को क्रांतिकारी सलाम पेश करते हैं और केंद्र और बिहार राज्य सरकार, जो किसान, मजदूर, छात्र, नौजवान, महिला-पुरुष के विरोधी सरकार के खिलाफ हम चरणबद्ध आंदोलन करते रहेंगे।
इस श्रद्धांजलि सभा में भाकपा माले के नेता कामरेड मुन्ना पंडित, शंभू राम उमेश महतो, राजीव यादव, भोला रविदास, साधु यादव, श्याम सुंदरी देवी, सुदामा रविदास तथा एक महिला पुरुष शामिल रहे।