Vishwa Hindu Parishad
बिहार

5 और 6 अगस्त को होगी विश्व हिन्दू परिषद, दक्षिण बिहार प्रांत की दो दिवसीय बैठक

पटना,संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद (Vishwa Hindu Parishad), दक्षिण बिहार प्रांत की दो दिवसीय कार्य समिति बैठक पटना सिटी में आगामी 5 और 6 अगस्त को होगी। इस महत्वपूर्ण बैठक में विश्व हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद्मश्री डॉक्टर आरएन सिंह और केन्द्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे जी उपस्थित रहेंगें।

इनके साथ-साथ दक्षिण बिहार प्रांत के अध्यक्ष कामेश्वर चौपाल, क्षेत्र मंत्री विरेंद्र विमल, क्षेत्र संगठन मंत्री केशव राजू जी, कार्यकारी अध्यक्ष महावीर मोदी, प्रांत मंत्री परशुराम के अलावा बैठक में क्षेत्र और प्रान्त कार्यकारिणी के सभी दायित्ववान पदाधिकारी, प्रान्त कार्यकारिणी के सभी सदस्य,विभाग मंत्री,विभाग स्तर के सभी दायित्ववान पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष,जिला उपाध्यक्ष, जिला मंत्री,जिला सहमंत्री,बजरंग दल के जिला संयोजक, मातृशक्ति की जिला संयोजिका तथा सभी पूर्णकालिक कार्यकर्ता शामिल होंगे।

Vishwa Hindu Parishad बैठक में मुख्य रूप से राष्ट्रीय कार्यकारिणी, हरियाणा में पारित प्रस्तावों एवं आगामी कार्य योजना की प्रांतीय सदस्यों को जानकारी दी जाएगी और बिहार में बढ़ रहे धर्मांतरण, लव जेहाद एवं घुसपैठ को रोकने के लिए विचार-विमर्श किया जाएगा।इसके अलावा संगठन से संबंधित विचार-विमर्श किए जाएंगे।

5 एवं 6 अगस्त 2021 को होने वाली यह दो दिवसीय बैठक महंगू महतो कुशवाहा, पंचायत बैठका बेगमपुर सती चौरा (गुरु गोविंद सिंह लिंक पथ) पटना सिटी में होगी जो पटना साहिब रेलवे स्टेशन तथा बाईपास के बिल्कुल निकट है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.