मशरक(सारण), संवाददाता। मशरक प्रखण्ड के बहरौली बाजार पर एक गल्ला व्यापारी से दो हजार रूपये का फुटकर लेने के बहाने लालच देकर दो ठगों ने 45 हजार रूपये ठग लिए। पीड़ित गल्ला व्यापारी ने मशरक थाना में प्राथमिकी दर्ज कराया है। थाना पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
इसे भी पढ़ें- https://xposenow.com/bihar/inner-wheel-club-celebrates-the-birthday-of-children-suffering-from-cancer-13707-2021-08-31/
इस मामले में बहरौली निवासी और ओम शांति गल्ला दुकान के मालिक सत्येंद्र साह ने बताया कि मंगलवार की दो अपाची बाइक सवार युवक दुकान पर पहुंच चावल का पैकेट खरीदा। और मजदूरों के भुगतान के लिए दो हजार के गड्डी जिसमें पचास हजार रुपए थे, उसका फुटकर मांगा। जिस पर उन्होंने युवकों को सौ सौ रुपए के फुटकर नोट दिए। उसी दौरान उनके द्वारा रूपये को गिनने के अपने लड़के को दिया गया। उसी समय दोनों ठगों ने इधर उधर की बातें की और लड़के के हाथों से पचास हजार रुपए लेकर कुछ नोट गिरा दिए तथा अपाची बाइक पर सवार होकर भाग खड़े हुए।
जब तक वे हल्ला मचाते तब तक दोनों ठग अपाची बाइक पर सवार होकर मशरक की तरफ फरार हो गए। ठगी के शिकार गल्ला ब्यवसायी सत्येन्द्र साह ने थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।