पटना, संवाददाता। एजी कॉलोनी के कई बिजली उपभोक्ताओं के निवास में सोमवार को बिजली का स्मार्ट प्री पेड मीटर लगाया गया। एसबीपीडीसीएल की तरफ से आए कर्मचारियों ने बताया कि कोरोना के कारण लॉकडाउन के चलते Electricity Smart Meter लगाने का काम धीमा पड़ गया था लेकिन अब युद्धस्तर पर बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह व्यवस्था सुनिश्चित की जायेगी। कलसुयश अपार्टमेंट में Electricity Smart Meter लगाने का काम करने वाली कंपनी से जुड़े कर्मियों ने बताया कि नये प्री पेड मीटर लगाने के बाद उपभोक्ता के द्वारा देय फोन नंबर से ही आगे रिचार्ज राशि के आधार पर बिजली का उपयोग किया जा सकेगा।इसमें उर्जा मद में रीचार्ज राशि तक बिजली उपयोग मान्य है।
Read Also: कल से बिहार हुआ Unlock, शाम 7 बजे से सुबह 5 बजे तक रहेगा कर्फ्यू
कई उपभोक्ताओं ने हमारे संवाद प्रतिनिधि को बताया कि स्मार्ट प्री पेड मीटर बहुत ही तेज चलता रहा है जिसका कंपनी के कर्मियों ने खंडन किया और कहा कि ऐसी स्थिति होने पर बिजली विभाग से उचित शिकायत निवारण किया जाता है । अभी यह काम आगे भी निरंतर जारी रहेगा।