Ashwini Chaubey
बिहार

केंद्रीय मंत्री Ashwini Chaubey ने कोरोना संक्रमण काल में कार्य कर रही 23 महिलाओं को किया सम्मानित

  • आईएचडब्ल्यू काउंसिल ने कार्यक्रम का किया था आयोजन।

पटना,संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्यमंत्री Ashwini Chaubey ने कहा कि महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी मेहनत से मुकाम हासिल किया है। कोरोना के संक्रमण काल में विभिन्न क्षेत्रों में महिलाएं लगातार लोगों की सेवा में जुटी हुई है। इनका कार्य सराहनीय है।

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्यमंत्री Ashwini Chaubey आईएचडब्ल्यू काउंसिल द्वारा आयोजित जननी पुरस्कार समारोह को वर्चुअल माध्यम से संबोधित कर रहे थे। उन्होंने इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों के 23 महिला नेत्री को सम्मानित किया।

Read Also: Go Green Saptaah के दूसरे दिन बच्चों की पेंटिंग प्रतियोगिता बक्सवाहा के जंगलों को बचाने का संकल्प

Ashwini Chaubey ने कहा कि भारत की 23 महिला नेत्री, जिन्होंने वैश्विक कोविड संक्रमण महामारी के समय स्वास्थ्य क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य किया है, उन्हें “जननी पुरस्कार” के माध्यम से सम्मानित करने के लिए आयोजक इंटीग्रेटेड हेल्थ एंड वेलबीइंग काउंसिल-को बधाई देता हूं। काउंसिल द्वारा प्रारम्भ किया गया “शपथ 1000” दिन का शुभारंभ अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर पिछले वर्ष किया था। जिसके माध्यम से महिलाओं को स्वास्थ्य के क्षेत्र में मजबूत करने का प्रयास करना है। काउंसिल के अनुसार कार्यक्रम के तहत जो लोग हमारी देखभाल करते हैं और हमें पोषण प्रदान करते हैं, उन्हें सम्मानित किया जाता है। फिर चाहे ये लोग कृषि क्षेत्र के हो, प्रौद्योगिकी के या मीडिया के हो, इस कार्यक्रम के जरिये सभी को सम्मानित किया जाता है।स्वास्थ्य एक महत्वपूर्ण सशक्तिकरण कारक है।स्वास्थ्य समग्र रूप से समाज के कल्याण को प्रभावित करता है, इसलिए स्वास्थ्य समस्याओं के समाधान के लिए महिलाओं को आगे आते देखना एक स्वागत योग्य कदम है।

Get latest updates on Corona

जननी पुरस्कार के ज्यूरी मेंबर में पूर्व स्वास्थ्य सचिव जेवीआर प्रसाद राव एवं लव वर्मा, जॉर्ज इंस्टीट्यूट फॉर , ग्लोबल हेल्थ के प्रोफेसर विवेकानंद झा, एम्स भोपाल के प्रेसिडेंट प्रोफेसर वाइके गुप्ता सहित विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञ शामिल थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.