Vaccine
बिहार

एम्स में Black fungus बीमारी के इलाज व तैयारियों से संबंधित जानकारी ली केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने

  • ब्लैक फंगस वार्ड सहित अन्य वार्ड में मरीजों का हो रहा है इलाज

पटना, संवाददाता। केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने पटना एम्स में बुधवार को Black fungus (म्यूकोर्मिकोसिस) के इलाज एवं अन्य तैयारियों से अवगत हुए। पटना एम्स में इसके लिए 20 बेड का ब्लैक फंगस वार्ड बनाया गया है। इसमें तथा कोरोना वार्ड में Black fungus के 24 मरीजों का इलाज अच्छे ढंग से किया जा रहा है।

श्री चौबे ने निदेशक, कोविड प्रभारी तथा चिकित्सकों से इसकी जानकारी ली। देश के अन्य एम्स में भी इसके इलाज की व्यवस्था की गई है।

Read Also: Rani Chatterjee संग देव सिंह लगा रहे है ठुमके,वीडियो हुआ वायरल

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री श्री चौबे ने कहा कि कोविड के विरुद्ध जंग में एम्स महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन कर रहा है। क्षेत्रीय स्तर पर स्वास्थ्य सेवा में संतुलन कायम रखने में अहम भूमिका निभा रहा है।

Get latest updates on Corona

देश में इस समय विभिन्न राज्यों में Black fungus के मामले सामने आ रहे हैं। बिहार में 55 से ज्यादा इसके मामले आए हैं।अन्य एम्स के साथ पटना एम्स में इसका प्रभावी और उच्च गुणवत्ता वाला इलाज उपलब्ध कराया जा रहा है। पटना एम्स में गैर आईसीयू ऑक्सीजन बेड की संख्या 330 है। वेंटिलेटर सहित आईसीयू बेड की संख्या 60 है। इसके अतिरक्त ब्लैक फंगस के लिए 20 बेड का विशेष वार्ड बनाया गया है।

प्रतिदिन केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री के कार्यालय से Black fungus के इलाज एवं मरीजों की स्थिति आदि की जानकारी प्राप्त की जाती है। देश में विभिन्न जगह पर शुरू हुए नए एम्स कोविड-19 के मरीजों के देखभाल में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। कोविड मरीजों की देखभाल के लिए नए एम्स की क्षमताओं को भारत सरकार वेंटिलेटर, ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर जैसे अतिरिक्त उपकरणों के अलावा अन्य सामग्रियों जैसे एन-95 मास्क, पीपीई किट और फेविपिराविर, रेमडेसिविर एवं टोसिलिजुमाब सहित आवश्यक दवाओं के आवंटन के माध्यम से मजबूत कर रही है। सभी पहलुओं पर नजर रखी जा रही है। राज्यों के साथ निरंतर संवाद किया जा रहा है। आवश्यकता की पूर्ति लगातार हो रही है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.