केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे शनिवार को पटना पहुंचेंगे।केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वत...
बिहार

चार दिवसीय बिहार यात्रा पर 21 को केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचेंगे पटना

पटना,संवाददाता। अपने चार दिवसीय बिहार यात्रा पर 21 जनवरी को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले के केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पटना पहुंचेंगे ।

 केंद्रीय मंत्री श्री चौबे के मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि 21 जनवरी को प्रात 10 बजे पटना पहुंचने के बाद तुरंत वे जगदीशपुर, आरा के लिए प्रस्थान कर जाएंगे, जहां स्वर्गीय अरुण प्रकाश त्रिवेदी को श्रद्धांजलि देने के साथ श्री लक्ष्मीनारायण कुंडीय महायज्ञ में भाग लेंगे और सानतोएवती, नुआओं  में स्थानीय कार्यक्रम में भाग लेंगे।

 शनिवार 22 जनवरी को श्री चौबे रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न विकास योजनाओं का एकीकृत शिलान्यास, उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। इस दौरान वे विभिन्न स्थानों पर स्थानीय कार्यक्रमों में भी भाग लेंगे।

Read also –सामयिक परिवेश का अंतरराष्ट्रीय कवि सम्मेलन संपन्न

 रविवार 23 जनवरी को केंद्रीय मंत्री श्री चौबे बक्सर के विभिन्न विकास योजनाओं का शिलान्यास, उद्घाटन और निरीक्षण करेंगे। बक्सर जिला प्रशासन व जिला सहकारिता पदाधिकारियों के साथ जिला अतिथि गृह में बैठक करेंगे। 

Get Corona update here

 सोमवार 24 जनवरी को अश्विनी चौबे भारतीय खाद्य निगम के क्षेत्रीय कार्यालय पटना का निरीक्षण करेंगे। इसी कार्यालय से वर्चुअल माध्यम से उपभोक्ता मामले मंत्रालय, भारत सरकार की समीक्षा बैठक में भी भाग लेंगे। इसके उपरांत वे बिहार हिंदी साहित्य सम्मेलन भवन, कदमकुआं में पंडित राम नारायण शास्त्री स्मारक न्यास कार्यक्रम में  भाग लेंगे। इसके बाद वे कुछ स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.