पटना, संवाददाता।केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री Ashwini Kumar Choubey ने पीएम केयर्स फंड से 551 प्लांट लगाने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फैसले का स्वागत करते हुए उनको बधाई दिया है। प्रेस को जारी अपने बयान में Ashwini Kumar Choubey ने कहा कि कोरोना के अभूतपूर्व संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने अभूतपूर्व फैसला लेते हुए पीएम केयर्स फंड से सभी जिलों के लिए एक ऑक्सीजन प्लांट बनाने का निर्णय लिया है जिससे आने वाले समय में किसी भी जरूरतमंद मरीज को ऑक्सीजन की कमी महसूस नहीं होगी।
Also read: Covid-19 Phobia – संभव है समाधान
श्री चौबे ने कहा कि इसके पूर्व भी केंद्र सरकार ने पीएम केयर्स फंड से 201.58 करोड रुपए से 162 ऑक्सीजन प्लांट निर्माण निर्णय लिया था। इन सभी के बन जाने के बाद अब जिला स्तर पर ऑक्सीजन से संबंधित सार्वजनिक स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ हो जाएगी और किसी को भी ऑक्सीजन के कमी नहीं होगी।
देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के जिला मुख्यालयों में बनने वाले इन 551 ऑक्सीजन प्लांट से इन हाउस कैप्टिव ऑक्सीजन जेनरेशन सुविधा अस्पतालों और जिले की प्रतिदिन की मेडिकल ऑक्सीजन आवश्यकता की पूर्ति करेगी। इसके अतिरिक्त तरल चिकित्सा ऑक्सीजन (L M O) कैपटिव ऑक्सीजन जेनरेशन के लिए टॉप अप के रूप में काम करेगा। इससे ऐसी प्रणाली विकसित होगी जिससे जिलों के सरकारी अस्पतालों को ऑक्सीजन की आपूर्ति में अचानक व्यवधान का सामना नहीं करना पड़ेगा और निर्बाध रूप से चालू रहेगा।
श्री चौबे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार इस अभूतपूर्व कोरोना काल में आम जनता के हितों को प्राथमिकता देते हुए हर वो कदम उठा रही है जो आवश्यक है।