नमामि गंगे, भारतीय नव वर्ष तथा विकास के विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार । 1 अप्रैल को देर रात पहले पटना फिर पहुंचेंगे बक्सर।
पटना/बक्सर, संवाददाता। केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय तथा पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन राज्यमंत्री अश्विनी चौबे बिहार के दो दिवसीय यात्रा पर शुक्रवार देर रात पटना पहुंचेंगे। वे शनिवार और रविवार को अपने संसदीय क्षेत्र बक्सर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
केंद्र मंत्री अश्विनी चौबे की मीडिया प्रभारी वेद प्रकाश ने बताया कि शुक्रवार 1 अप्रैल को देर रात श्री चौबे दिल्ली से पटना पहुंचकर बक्सर के लिए रवाना हो जाएंगे। शनिवार 2 अप्रैल को रामरेखा घाट, बक्सर स्थित रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में सुबह 5:30 से 7:30 तक गंगा स्वच्छता अभियान में श्रमदान करेंगे। वहीं स्कूली छात्रों को स्वच्छता का संकल्प दिलाएंगे और उनके साथ योगाभ्यास भी करेंगे। इसके उपरांत रामेश्वर नाथ मंदिर प्रांगण में श्री चौबे वृक्षारोपण करेंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान बक्सर जिला प्रशासन के पदाधिकारी गण, जिला शिक्षा पदाधिकारी, नगर परिषद के जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी, नमामि गंगे से संबंधित पदाधिकारी, भारतीय खाद्य निगम के जिला स्तरीय अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी एवं अन्य संबंधित वरीय अधिकारी उपस्थित रहेंगे।
Read also- स्वच्छता सर्वेक्षण में भाग लेकर सुधारें पटना की रैंकिंग: नीतू नवगीत
प्रातः 11 बजे जिला अतिथि गृह बक्सर में केंद्रीय मंत्री श्री चौबे जिला प्रशासन, नगर परिषद, नमामि गंगे, जिला भारतीय खाद्य निगम के जिला स्तरीय अधिकारी, प्रभागीय वन अधिकारी एवं वन एवं अन्य वरीय अधिकारियों के साथ बक्सर में चल रहे कार्यों की समीक्षा करेंगे। 12 बजे वे ग्राम बैरी, बक्सर इटाढी पथ पर केंद्रीय भंडारण निगम द्वारा निर्माणाधीन साइलो गोदाम का निरीक्षण करेंगे। इसके उपरांत दोपहर 3 से 5 बजे तक विभिन्न स्थानीय कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
शाम 6 बजे श्री चौबे भारतीय नववर्ष के अवसर पर आयोजित गंगा श्रृंगार पूजन एवं आरती में सम्मिलित होंगे। रामेश्वर नाथ मंदिर में आयोजित संध्या आरती एवं भोग वितरण कार्यक्रम में भाग लेंगे तथा वृंदावन की टोली द्वारा आयोजित लट्ठमार पुष्प वर्षा एवं झांकी कार्यक्रम में भाग लेंगे
केंद्रीय मंत्री श्री चौबे रविवार 3 अप्रैल को प्रातः 8 बजे भारतीय नववर्ष के अवसर पर भगवान वामन के मंदिर परिसर में वृक्षारोपण एवं हवन पूजा करेंगे। इसके उपरांत 11 बजे भारतीय नववर्ष के अवसर पर रामलीला मंच, किला मैदान, बक्सर में आयोजित चैत महोत्सव एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेंगे।