भागलपुर/पटना, संवाददाता। केंद्रीय पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन तथा उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्यमंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने आज भागलपुर में 3 मार्च को हुए बम धमाके में मृतक 15 व्यक्तियों के परिजनों और घायल व्यक्तियों से मिलकर उनकी समस्याओं को सुना और प्रशासनिक पदाधिकारियों को उनके समाधान के लिए त्वरित कदम उठाने के निर्देश दिए।
इसके उपरांत जिले के विकास के लिए विभागीय बैठक के दौरान श्री चौबे ने प्रधानमंत्री अन्न योजना, स्मार्ट सिटी और निर्माणाधीन सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के कार्यों का निरीक्षण किया और इस संबंध में जल्दी और गुणवत्ता पूर्ण काम करने के लिए आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिए।
श्री चौबे ने पार्टी कार्यकर्ताओं और आम लोगों के साथ एक बैठक कर उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित पदाधिकारियों से उन्हें मिलवा कर समस्याओं के समाधान हेतु आवश्यक कदम उठाने के लिए निर्देश दिए।
Read also कई संस्थाओं ने मिल कर किया होली मिलन समारोह का आयोजन
केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे भागलपुर बम कांड के मृतकों के परिजनों से मिलने आज सुबह सुबह पहुंचे और उनकी समस्याएं सुनी। उन्होंने देखा कि परिजनों की स्थिति बहुत ही ज्यादा खराब है अधिकतर लोग जमीन और फुटपाथ पर सो रहे हैं। उनके पास खाने को कुछ नहीं है। प्रशासन की तरफ से उन्हें कुछ भी मदद नहीं मिल रही है। खुले आसमान में बिना टेंट के वे लोग सो रहे हैं।
श्री चौबे ने डीडीसी नगर आयुक्त और आरक्षी निरीक्षक को बुलाकर मृतकों के परिजनों से मिलवाया और उनकी समस्याओं के समाधान के लिए हर संभव मदद प्रशासन की तरफ से तुरंत उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में घायलों से मिलने पहुंचे श्री चौबे ने देखा कि उनकी स्थिति भी ठीक नहीं है। उनके समुचित इलाज और देखभाल के लिए उन्होंने अस्पताल प्रशासन को आवश्यक निर्देश दिए।