नीतीश कुमार का ट्वीट
बिहार

7 अगस्त से अनलॉक 6- बिहार में खुलेंगे स्कूल,दुकानें और सिनेमा हॉल

पटना, संवाददाता। आगामी 7 अगस्त से बिहार में अनलॉक-6 की घोषणा कर दी गई है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि 7 अगस्त से नौवीं-दसवीं और 16 से पहली से आठवीं कक्षा की स्कूलें खुलेंगी। साप्ताहिक बंदी के साथ सभी दूकानें अब रोज खुलेगी। एक दिन छोड़कर 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ कोचिंग संस्थानों को भी खोलने की अनुमति दे दी गई है। साथ में यह भी निर्देश दिया गया है कि कोरोना गाइड लाइन का पालन भी किया जाना जरूरी है। मसलन दुकान पर वही लोग काम करेंगे जो कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लेचुके हैं। दुकान पर काम करने वालों की जानकारी स्थानीय थाना को भी देनी होगी। साथ ही दुकानदार और ग्राहक के लिए सेनेटाइजर की व्यवस्था दुकान में जरूरी होगी।

इसे भी पढ़ें –GKC (Global Kayastha Conference) ने गो ग्रीन अभियान के तहत किया…
मुख्यमंत्री के अनुसार 7 से 25 अगस्त तक अनलॉक-6 के तहत छूट दी जा रही है। स्वाभाविक है कि फिर समीक्षा के बाद अगले आदेश दिए जाएंगें। इस दौरान कुछ प्रतिबंधों के साथ सिनेमा हॉल व मॉल को भी खोलने की अनुमति होगी।

watch it also-Ganesh Chaturthi 2021: Rules to abide by while placing GANESHA IDOL | VASTU TIPS | E SPIRIT WORLD – YouTube

सार्वजनिक वाहनों को पूरी क्षमता के अनुसार परिचालन की छूट दी गई है। धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक आयोजन की अभी अनुमति नहीं दी गई है।
निर्देशानुसार स्कूलों में बच्चों को कोविड के अनुकूल व्यवहारों की जानकारी दी जाएगी। मुख्यमंत्री ने लोगों से अभी भी कोरोना से सावधान रहने की सलाह दी है।