- दरभंगा के प्रथम सांसद स्व नारायन दास के साथ सौतेला व्यवहार की बैठक में निंदा
पटना, संवाददाता।मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय की आज हुई बैठक में तेजस फाइटर प्लेन के सृजनकर्ता पद्दमश्री Dr. Manas Bihari Verma वर्मा के निधन के बाद बिहार सरकार, राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों, और दरभंगा जिला प्रशासन द्वारा की गई अनदेखी की आलोचना करते हुए इसे बिहार ही नहीं राष्ट्र का भी अपमान बताया।
Also Read: फ़िल्म ‘हम हो गए तुम्हारे’ में दिखेगी Khesari Lal Yadav और काजल राघवानी की केमिस्ट्री
बैठक मे दो प्रस्ताव सर्वसम्मित से पारित किए गए। पहला Dr. Manas Bihari Verma की आदमकद प्रतिमा का निर्माण, जहां उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की जवाहर उच्च विद्यालय, मधेपुर (मधुबनी), दरभंगा शहर और पटना साइंस कॉलेज में और उनके नाम पर शोध संस्थान का निर्माण कर बिहार के विज्ञान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले छात्रों को डॉ मानस बिहारी वर्मा सम्मान से सम्मानित करने तथा दूसरे प्रस्ताव मे दरभंगा के प्रथम सांसद स्व नारायन दास के तस्वीर विधान सभा कक्ष में लगाने व उनके जन्म और पुण्य तिथि को राजकीय समारोह के रूप मे मनाने की मांग बिहार सरकार से की गई।
बैठक की अध्यक्षता मिशन टू करोड़ चित्रांश अंतर्राष्ट्रीय के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेन्द्र कर्ण और संचालन अंतराष्ट्रीय संयोजक अनिल कर्ण ने की।आरंभ मे विषय प्रवेश कराते बिहार अध्यक्ष व राष्ट्रीय सचिव मनोज लाल दास मनु ने कहा कि Dr. Manas Bihari Verma के कार्यों के समक्ष पूरा राष्ट्र नतमस्तक रहा है। स्व वर्मा ने जाति धर्म से ऊपर उठकर जो कार्य किया वह मिशाल बना। लेकिन उनके निधन के बाद दरभंगा ज़िला प्रशासन के साथ साथ दरभंगा के सांसद ,मिथिलांचल से आने वाले मंत्री विधायकों ने भी उनका अपमान किया। दरभंगा सांसद का दरभंगा मे रहते और चंद दूरी पर रह रहे दरभंगा डीएम का नहीं पहुंचना साबित करता है कि स्व डॉ वर्मा को जानबूझकर नजरंदाज किया गया।अगर कायस्थ समाज के मंत्री, विधायक, पार्षद और राजनितिक दलों के प्रतिनिधि अगर इस मामले मे प्रस्ताव मुख्यमंत्री को दिया होता तो जरुर उन्हें राजकीय सम्मान मिल गया होता।
बैठक मे विचार व्यक्त रखते चितरंजन श्रीवास्तव, कुलदीप श्रीवास्तव,बबिता श्रीवास्तव, अनुपमा सिन्हा,श्वेता श्रीवास्तव, मनोज माथुर, शेखर धर, राकेश सिन्हा,चंद्रशेखर खरे,तमन्ना सेन,बिनीता कर्ण,पवन कर्ण, अधिवक्ता के बी लाल, दिलीप दास, अम्बिका कर्ण, राजकुमार दास दिलीप, सुमितआनन्द,पंकज मल्लिक,चन्दन कर्ण (जॉर्डन) ,देवानन्द लाल कर्ण, तोपेन्द्र कर्ण,रमाशंकर श्रीवास्तव, अनूपरायजादा, रंजन राज सिन्हा, ललितेश्वर श्रीवास्तव,शरद श्रीवास्तव,तापससेन,सुनील नायक, आशीष श्रीवास्तव, स्वरूप नारायण,अस्थाना,अनिल पटनायक,रमेश कर्ण, योगेश अस्थाना पार्थो सरकार, किरण सरकार आदि ने Dr. Manas Bihari Verma के निधन के बाद की गई अनदेखी की आलोचना करते हुए इसके खिलाफ़ जनमत तैयार करने के लिए आगे आने का संकल्प लिया।
बिहार प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक श्रीवास्तव ने कहा की इस मामले को लेकर मुख्य्मंत्री को भारत नेपाल से लोग पत्र लिखेंगे और करोना काल के बाद पूरे बिहार में आन्दोलन शुरु करेंगे।