Vaccination
बिहार

Vaccination सेंटर पर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन से ही वैक्सीन लगेगी

पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा।हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी स्लम इलाकों में जाकर लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर Vaccination के लिए जागरूक करेंगी। पीआईबी की सूत्रों के अनुसार, कोरोना वैक्‍सीन की पहुंच ग्रामीणों तक सुनिश्चित हो सके इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने वेबसाइट पर निबंधन (रजिस्‍ट्रेशन) की अनिवार्यता समाप्‍त कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकता है।

Read also: Mokama नगरपालिका की खुली पोल,नीचले क्षेत्र में जलजमाव।

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। Vaccination को कोरोना संक्रमण की जंग में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच माना जा रहा है। इसलिए सरकार देश के हर नागरिक को वैक्‍सीन लगवाने के लिए अभियान चला रही है।

Get latest updates on Corona

ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन में काफी लोगों को अभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा हैं, जिसके कारण Vaccination की रफ्तार ग्रामीण इलाकों में बहुत कम है। अब सरकार ने वैक्सीन लेने के नियमों को और आसान बना दिया है, इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लेने की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.