पटना, जितेन्द्र कुमार सिन्हा।हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ता ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी स्लम इलाकों में जाकर लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर Vaccination के लिए जागरूक करेंगी। पीआईबी की सूत्रों के अनुसार, कोरोना वैक्सीन की पहुंच ग्रामीणों तक सुनिश्चित हो सके इसे ध्यान में रखते हुए केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने वेबसाइट पर निबंधन (रजिस्ट्रेशन) की अनिवार्यता समाप्त कर दी है। अब कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकता है।
Read also: Mokama नगरपालिका की खुली पोल,नीचले क्षेत्र में जलजमाव।
कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है। Vaccination को कोरोना संक्रमण की जंग में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच माना जा रहा है। इसलिए सरकार देश के हर नागरिक को वैक्सीन लगवाने के लिए अभियान चला रही है।
ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में काफी लोगों को अभी भी रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा हैं, जिसके कारण Vaccination की रफ्तार ग्रामीण इलाकों में बहुत कम है। अब सरकार ने वैक्सीन लेने के नियमों को और आसान बना दिया है, इससे ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लेने की रफ्तार तेज होने की उम्मीद है।