शास्त्री और गांधी जयंती मनाएगा वैशाली जीकेसी । हाजीपुर, संवाददाता। शनिवार को हाजीपुर के बागमली स्थित आशीर्वाद भवन में वैशाली जिला ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) की एक बैठक आयोजित की गई। यह बैठक गांधी और शास्त्री जयंती को ले कर की गई थी। इस बैठक में ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के सदस्यों ने गांधी जयंती के साथ-साथ पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाने का निर्णय लिया हैl
उक्त जानकारी जीकेसी वैशाली द्वारा जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में देते हुए संगठन के वैशाली जिलाध्यक्ष अधिवक्ता ज्योतिष कुमार सिन्हा ने बताया कि शास्त्री जी भारतीय स्वाधीनता संग्राम में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के साथ बढ़-चढ़कर भाग लिया करते थे और आजाद भारत में भारत पाक युद्ध के समय जय जवान जय किसान का नारा देकर जवानों की हौसला अफजाई किया। साथ ही देश हित में ताशकंद समझौता कर भारत के मान सम्मान की रक्षा कीl उन्होंने कहा कि देशहित के लिए शास्त्री जी ताशकंद जाकर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री अयूब खान के साथ युद्ध समाप्त करने के समझौते पर हस्ताक्षर किया था। लेकिन देश के लिए बहुत ही दुखद घटना तब घटी जब समझौता हस्ताक्षर करने के बाद 11 जनवरी, 1966 की रात उनकी रहस्यमय परिस्थितियों में मृत्यु हो गयी।
Read also-गाँधी जयंती की पूर्व संध्या पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर-सह- सम्मान समारोह
वैशाली जिलाध्यक्ष अधिवक्ता ज्योतिष कुमार सिन्हा ने लाल बहादुर शास्त्री के संबंध में बताया कि काशी विद्यापीठ से शास्त्री की उपाधि प्राप्त, अपने मंत्रित्व काल में भीड़ पर पुलिस द्वारा लाठी चलाये जाने के जगह पानी का बौछार करने का प्रयोग, परिवहन विभाग में पहलीबार महिला संवाहकों (कण्डक्टर्स) की नियुक्ति करना, अप्रत्याशित रूप से हुए युद्ध में पाकिस्तान को करारी शिकस्त देना, उनकी सादगी, देशभक्ति और ईमानदारी के लिए (मरणोपरांत) भारत रत्न मिलना, प्रधानमंत्रित्व काल में देश का कुशल प्रतिनिधित्व करना उनकी महानता ही रही है।
watch it also –Your AURA Changes COLOR When You’re In LOVE || Your Aura When You’re In Love
उन्होंने सभी लोगों से 2 अक्टूबर को गांधी जी की जयंती के साथ साथ भारत रत्न लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती भी मनाने का अनुरोध कियाl उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती मना कर हम सब अपने आपको सौभाग्यशाली समझेंगे।