पटना,सवांददाता। आस्था के महापर्व छठ पर कई सामजिक संस्थाओं ने पटना के अलग अलग जगहों पर छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरण किया। कदम के सौजन्य से राजधानी पटना के राजाबाजार के मछली गली में छठ व्रतियों के बीच पूजन सामग्री का वितरित की गई। इस अवसर पर सूपों में भरकर फल, साड़ी और पूजा की सामग्री व्रतियों को दी गयी।
मौके पर कदम के प्रदेश अध्यक्ष सैयद सबीउद्दीन अहमद ने लोगों को छठ की शुभकामना दी और कहा कि छठ लोक आस्था का पर्व है। कदम के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन प्रसाद ने सभी लोगों को छठ की बधाई देते हुये कहा कि छठ पर्व सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्यदेव की अराधना करने से व्रती को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और उसकी सभी मनोकामनाएंपूरी होती हैं।
पटना महानगर अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ खुशबू कुमारी ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ बिहार सहित देश के कई हिस्सों में मनाया जाता है। तीन दिनों का इस महापर्व का बिहार के लोगों के दिलों में एक अलग महत्व रखता है। इस अवसर पर प्रेम कुमार, डा. नम्रता आनंद, नागेन्द्र कुमार, नवीश कुमार नवेंदु,दिवाकर कुमार वर्मा, वीकेसिंह, एजाज अहमद, खुशबू कुमारी,सरोज देवी अमित कुमार सिंह, सहित कई लोग उपस्थित थे।
पप्पू यादव ने किया छठ पूजन सामग्री का वितरण
हमारे संवाददाता के अनुसार पटना के कृष्णा घाट पर जाप राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के द्वारा छठव्रतियों के बीच छठ पूजन सामग्री वितरित किया गया। पप्पू यादव की उपस्थिति में जाप के राष्ट्रीय महासचिव राजेश पप्पू और शंकर पटेल के द्वारा पटना के सैकड़ों छठव्रतियों के बीच सूप, नारियल व पूजन सामाग्री दी गई। पूजन सामग्री के रूप में सूप के साथ नारियल, अनानास, नींबू, डाब नींबू, सेब, नासपाती, अदरक, ईंख आदि पूजन सामग्री तथा नहाय खाय के लिए कददू का वितरण पूर्ण निष्ठा के साथ किया गया।
पप्पू यादव ने छठ की शुभकामना देते हुए कहा कि छठ में कोई छोटा या बड़ा नहीं होता है, बल्कि इस उत्सव में सभी लोगों की समान भागीदारी होती है। छठ पर्व के साथ पवित्रता, आपसी सौहार्द और सहयोग की भावना जुड़ी है। इसमें सभी प्रकार का भेदभाव मिट जाता है।छठी मैया से मैं सभी बिहारवासियों के सुख शांति समृद्धि की मंगल कामना करता हूँ।
डॉ लाल पैथलैब्स ने किया पूजन समाग्री का वितरण
एक संवाददाता अनमोल कुमार के अनुसार लोकआस्था के महापर्व को लेकर डॉ लाल पैथलैब्स की ओर से छठ व्रतियों के लिए पूजन समाग्री का वितरण निदेशक डॉ आनन्द कुमार और अंजली आनन्द ने किया। इस अवसर पर डॉ आनन्द कुमार ने 500 से ज्यादा छठ व्रतियों के बीच सूप एवं पूजा सामग्री का वितरण किया। वहीं अंजली आनन्द ने कहा कि छठ बिहार का महापर्व है, जिसे हम सब श्रद्धा और पवित्रता से सूर्य देव कि आराधना तथा अर्घ देकर मनाते हैं।