कई दिग्गजों को मिला ग्लोरी ऑफ बिहार का सम्मान। बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी विभिन्न क...
बिहार

ग्लोरी ऑफ बिहार सम्मान से नवाजे गए विभिन्न क्षेत्र के दिग्गज

पटना, संवाददाता। कई दिग्गजों को मिला ग्लोरी ऑफ बिहार का सम्मान । बिहार कला व सांस्कृतिक विकास परिषद की ओर से प्रत्येक वर्षों की तरह इस वर्ष भी विभिन्न क्षेत्रों में श्रेष्ठ काम करने वाले लोगों को “ग्लोरी ऑफ बिहार” सम्मान से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम पटना स्थित रॉक एंड रोल संस्थान में आयोजित किया गया था।

सम्मानित होने वालों में पत्रकारिता विधा से अराधना न्यूज़ के प्रधान संपादक धीरेंद्र गुप्ता,उर्दू पत्रकारिता में मोहम्मद शहनवाज अता एवं डॉ. राजेश कुमार, कला एवं शिल्प विधा में रश्मि शंकर, लोकगायन में रूपा गुप्ता, सरस्वती मिश्रा और कृष्ण नारायण मिश्र, समाज सेवा में मधेपुरा से आई महिला प्रकोष्ठ की राजद अध्यक्ष रागिनी रानी एवं प्रखंड अध्यक्ष पप्पू कुमार, दंत चिकित्सा सेवा में डॉ. कौशल कुमार, कला, साहित्य सेवा में मनोज कुमार झा “मनहर”, वाद्य में सतीश उपाध्याय, श्रेष्ठ महिला रंग अभिनेत्री के लिए रंगोली पांडेय, श्रेष्ठ मार्केटिंग में डॉक्टर राहुल आनंद सिंह एवं रैपिड बाजार के सुनील पांडेय को सम्मानित किया गया। इन सभी सम्मानित सदस्यों को अंगवस्त्रम, आकर्षक ट्रॉफी एवं डिजिटल सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित गया।कार्यक्रम का उद्घाटन रॉकनरोल के डायरेक्टर ऋषि कुमार ने के हाथों संपन्न हुआ। जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता नरेश प्रसाद कर्ण कर रहे थे।

इस मौके पर 8 पौंड का केक काटकर कर कला एवं सांस्कृतिक पुरुष तथा वरिष्ठ पत्रकार विश्व मोहन चौधरी संत का 59 वां जन्मोत्सव भी मनाया गया। मौके पर राजधानी के कई लोगों ने श्री संत के दीर्घायु होने की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।श्री संत को शुभकामनाएं देने वालों में बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र राम, विधान पार्षद डॉक्टर संजय मयूख, रंग निर्देशक कुमार मानव, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता विनोद शर्मा, दूरदर्शन के कार्यक्रम प्रमुख डॉ. राजकुमार नाहर आदि प्रमुख थे।

Read also- दिल्ली में 4 फरवरी 2024 के प्रस्तावित जीकेसी कार्यक्रम को लेकर बैठक

इस अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया, जिसमें संगीत,नृत्य और कैरीकेचर ने लोगों का भरपूर मनोरंजन भी किया। रंगारंग कार्यक्रम में भाग लेने वाले कलाकार थे पायल कुमारी, आदित्य कुमारी,वंदना देवी, रेखा कुमारी, अमायरा गुप्ता, रेखा जायसवाल कुसुम राय, संजय राजू, अलीजा बानो, दिव्य मोहन उर्फ बंटी आदि थे। अंत में धन्यवाद ज्ञापन मनोज कुमार मनोहर ने किया।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.