Banka
बिहार

विहिप का प्रतिनिधिमंडल पहुँचा बाँका (Banka), की एनआईए जाँच की माँग

बांका,संवाददाता। मंगलवार को विश्व हिंदू परिषद का एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल का बांका (Banka) आगमन हुआ। इसमें विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय न्यासी हंसराज, प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन, प्रांत सह मंत्री पारस शर्मा सम्मिलित थे । प्रतिनिधिमंडल ने विश्व हिंदू परिषद के जिला पदाधिकारियों से भेंट की,इसके बाद प्रतिनिधिमंडल एवं स्थानीय पदाधिकारी नवटोलिया घटनास्थल का दौरा किया। बाद में एनआईए जांच की मांग करते हुए एक ज्ञापन देने के लिए जिलाधिकारी कार्यालय गए परंतु जिलाधिकारी महोदय से भेंट नहीं हो पाने के कारण ज्ञापन उनके कार्यालय में दे दिया गया।

घटना पर बोलते हुए प्रांत सह मंत्री पारस शर्मा ने कहां की विगत दिनों बांका (Banka) मुख्यालय से मात्र 2 किलोमीटर की दूरी पर नवटोलिया बस्ती में एक मदरसे में (जिससे कि मस्जिद भी सटी हुई थी) में बम ब्लास्ट हुआ। ब्लास्ट इतना प्रचंड था कि जिससे मदरसे के परखच्चे उड़ गए, साथ ही वहां के मौलाना की मृत्यु भी हो गई, जिसकी अधिकारिक पुष्टि भी हुई और ग्रामीणों के अनुसार कुछ बच्चे जो मदरसे में पढ़ते थे वह भी काल का ग्रास बन गए।

Read Also: दर्दनाक हादसा (Accident), दूल्हे की मौत, अन्य दो घायल

केंद्रीय न्यासी हंसराज जैन जी ने कहा कि यह घटना कई प्रकार के प्रश्न खड़े करती है।

1. किसी भी शैक्षणिक या धार्मिक स्थल में बम बनाने या संग्रह करने की क्या आवश्यकता थी।

2 .घटना होने के तुरंत बाद गांव के सभी पुरुष गांव छोड़कर क्यों भाग गए क्या यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी थी।

Get latest updates on Corona

ऐसे कई सवाल अब भी बने हुए हैं। प्रांत संगठन मंत्री चितरंजन ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार ने घटना का स्वत: संज्ञान लेते हुए राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री को एनआईए जांच के लिए ज्ञापन दिया। परंतु जब ऐसा प्रतीत हुआ कि स्थानीय प्रशासन ने और बिहार सरकार इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया और इसकी लीपापोती का प्रयास हो रहा है, तब आज विहिप का यह प्रतिनिधिमंडल Banka आया है ताकि स्थानीय प्रशासन को इस विषय की गंभीरता का आभास कराया जा सके। जिससे कि एनआईए जांच का मार्ग प्रशस्त हो ताकि आने वाले भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों और मानवता सुरक्षित रह सके। इसके निमित्त जिलाधिकारी महोदय को ज्ञापन देकर के भी इसकी मांग की है। प्रतिनिधिमंडल के साथ जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार, सह मंत्री विकास कुमार, जिला कोषाध्यक्ष आशीष कुमार, जिला बजरंग दल संयोजक मनीष कुमार, बांका नगर उपाध्यक्ष बमबम कुमार, सह मंत्री प्रमोद कुमार आदि उपस्थित थे

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.