Third phase of corona
बिहार

Third phase of corona से लड़ने के लिए तैयार रहेंगे विहिप के कार्यकर्ता

पटना, संवाददाता । विश्व हिंदू परिषद दक्षिण बिहार प्रांत कार्यकारिणी की बैठक आभासी पद्धति हुई गुरुवार को सम्पन्न हुई। बैठक में अतिथि के रूप में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे, केंद्रीय उपाध्यक्ष जगन्नाथ शाही, केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्र थे। बैठक की अध्यक्षता विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अध्यक्ष पद्मश्री डॉ आरएन सिंह ने की।बैठक में Third phase of corona के आने की संभावना पर भी विमर्श किया गया।

Read Also: बुरे वक्त में बिहार की जनता के साथ दृढ़ता से खड़ा है बाबा सिद्दिकी विचार मंच दृढ़ता: Baba Siddiqui

विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री मिलिंद परांडे ने सभी जिलों के जिला कार्यकारिणी को संबोधित करते हुए कहा कि इस कोरोना संकटकाल में विश्व हिंदू परिषद अनेक पद्धतियों से निरंतर समाज की सेवा करता रहा है। हेल्पलाइन के माध्यम से बिहार में 8 हजार से अधिक कॉल आए हैं । तथा 500 से अधिक ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था विश्व हिंदू परिषद ने की। उसी प्रकार से 1,000 से अधिक सुख राशन अभावग्रस्त लोगों में वितरण किया गया। प्लाजमा डोनेशन, रक्तदान, कोविड बेड उपलब्धता, एंबुलेंस, शव दाह जैसे अनेक कार्य को कार्यकर्ताओं ने अपने समर्पण के साथ किया।

Get latest updates on Corona

उन्होंने Third phase of corona के आने की सम्भावना को देखते सभी कार्यकर्ताओं को तैयार रहने के लिए कहा तथा उन्होंने टेलीमेडिसिन के माध्यम से सेवा की बात कही। बिरसा सेवा प्रकल्प के माध्यम से बिहार में ऑक्सीजन कॉन्सेटेटर के माध्यम से सेवा हो रहा है। विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय उपाध्यक्ष जीवेश्वर मिश्र ने आभासी पद्धति से विभाग, जिला तथा प्रखंड बैठक की रचना तथा योजना की। उन्होंने कार्यकर्ताओं को समर्पण भाव को विकसित कर विश्व हिंदू परिषद के कार्य को आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी। विश्व हिंदू परिषद के प्रांत मंत्री परशुराम ने नवीन दायित्व की घोषणा की। दक्षिण बिहार प्रांत में उपाध्यक्ष के रूप में महेश प्रसाद, प्रांत सह मंत्री के लिए पारस कुमार शर्मा, मातृशक्ति प्रांत सह संयोजिका के लिए डॉ शोभा रानी तथा पटना व नालन्दा विभाग धर्माचार्य सम्पर्क प्रमुख के लिए सन्त प्रसाद के नाम की घोषणा की।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.