छपरा, प्रखर प्रणव। जयप्रकाश विश्वविद्यालय के तहत प्रसिद्ध राजेंद्र कॉलेज में शुक्रवार के दिन डॉ. राजेंद्र प्रसाद की जयंती धूमधाम से मनाई गई। कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर डॉक्टर फारुख अली कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय, मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर लक्ष्मी नारायण सिंह प्रति कुलपति जयप्रकाश विश्वविद्यालय, एवं विशिष्ट अतिथि डॉ रवि प्रकाश बबलू कुलसचिव जयप्रकाश विश्वविद्यालय और अध्यक्ष प्रोफेसर डॉ अशोक कुमार सिन्हा प्रभारी प्राचार्य, राजेंद्र कॉलेज द्वारा डॉ राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर एवं पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया। इसके बाद दीप प्रज्वलन की औपचारिकता पूरी की गई।
इस अवसर पर जयप्रकाश विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉक्टर फारूक अली ने कहा कि मुझे गर्व है कि देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेंद्र प्रसाद की जन्मभूमि भूमि पर सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा कि छात्र शिक्षक सभी लोगों को डॉ. राजेंद्र बाबू के बताए मार्गों पर चलने की आवश्यकता है। वहीं छात्र छात्राओं को भी उन्होंने माता-पिता सहित गुरुजनों को सामान करने के भी बात कही।
Read also- छपरा- जयंती पर माल्यार्पण के साथ याद किये गए राजेंद्र बाबू
इस अवसर पर राजेंद्र कॉलेज प्रभारी प्रचार अशोक कुमार सिन्हा ने कहा कि राजेंद्र बाबू सादा जीवन उच्च विचार के व्यक्ति थे, उनका संपूर्ण जीवन ही हम सभी के लिए प्रेरणादायक है। मंच संचालन प्रोफेसर डॉक्टर नागेंद्र वर्मा द्वारा की गई, जिसमें उन्होंने राजेंद्र प्रसाद के बारे में जानकारी देते हुए अतिथियों को संबोधित किया। कार्यक्रम में एनसीसी कैडेटों ने अतिथियों का एस्कॉर्ट किया, वहीं राष्ट्रीय सेवा योजना के कैडेटों ने अतिथियों के स्वागत किया।