Mahila Vikas Manch
बिहार

विशाखा मौत मामले में पीड़ित परिवार को मिले न्याय, आरोपी की गिरफ्तारी : महिला विकास मंच

पटना, संवाददाता। Mahila Vikas Manch ने आज आपदा विभाग में कार्यरत विशाखा कुमारी की दहेज हत्या मामले में प्रशासन से न्याय की गुहार लगाते हुए आरोपी की अविलंब गिरफ्तारी की मांग की है। इस बावत आज दिवंगत लड़की के बूढ़े परिजनों के साथ Mahila Vikas Manch ने प्रेस कांफ्रेंस किया और कहा कि विशाखा कुमारी दहेज हत्या और पति से प्रताड़ना का शिकार होकर आत्महत्या को मजबूर हुई।इस मामले में दर्ज एफआईआर के बाद भी आज तक आरोपी पटना के मालसलामी निवासी रितेश दत्त, पिता ऋषि दत्त की गिरफ्तारी नहीं हो सकी।जबकि इस मामले में लड़की के बूढ़े माँ-बाप ने उपमुख्यमंत्री और डीजीपी को पत्र लिख चुके हैं।बावजूद इसके नतीजा सिफर रहा है.

Read also: राजद (RJD) के प्रवक्ता बनाये गये एजाज और रितु

महिला विकास मंच की वीणा मानवी ने कहा कि पटना में स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत सुरेश कुमार सिंह ने अपनी बेटी विशाखा कुमारी की शादी दिनांक 1 दिसंबर 2020 को पटना सिटी के मालसलामी स्थित भैसनी टोला निवासी ऋषि दत्त के बेटे रितेश दत्त से की थी, जो रिलायंस डिजिटल में स्टोर मैनेजर के पद पर कार्यरत था।विशाखा आपदा विभाग में दरभंगा के लहेरियासराय में कार्यरत थी।शादी के कुछ दिन बाद ही उसके पति द्वारा उस पर शक किया जाने लगा। साथ ही उसके अकाउंट से सारे पैसे उसके पति ने ट्रांसफर करा लिये।बावजूद इसके प्रताड़ना कम नहीं हो रही थी, जिसके बाद लड़की ने 22 मई को फांसी लगा कर आत्म हत्या कर ली।

मानवी ने आगे बताया कि इस मामले में 23 मई 2021 को प्राथमिकी दर्ज हुई, लेकिन आज तक इस मामले में कार्रवाई नहीं हो पाई है। इस मामले में महिला विकास मंच ने लहेरियासराय के SHO एचएन सिंह से बात की, तो उन्होंने कहा कि हमारे संज्ञान में ये मामला है।चूँकि पटना दूर है, इसलिए इस मामले में अब तब अरेस्टिंग नहीं हो पाई है।हमने अरेस्टिंग के लिए मामला भेज दिया है। फिर भी अभी तक इस मामले में कुछ हो नहीं सका है।
इस मामले में उन्होंने कहा कि हम पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने के लिए आरोपी की अविलम्ब गिरफ्तारी की मांग करते हैं, वरना महिला विकास मंच आन्दोलन के लिए बाध्य होगी।
मंच की अध्यक्ष अरुणिमा ने कहा कि इस मामले में लडके के अलावा उनकी बहन हर्षिता दत्त और माँ मीना दत्त भी विशाखा की मौत में बराबर की हिस्सेदार लगती है, जो ऑडियो सुनने के बाद प्रतीत होता है।इसलिए हम इस मामले में निष्पक्षता के साथ कार्रवाई की मांग करते हैं।मंच की उपाध्यक्ष फाहिमा ने भी पुलिस से ईमानदारी के साथ कार्रवाई की अपील की।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.