फतुहा में चोरी
बिहार

वकील के घर चोरों का उत्पात , शिकायत के बाद भी कार्रवाई नहीं

फतुहा, संवाददाता। फतुहा क्षेत्र में चोरों का का उत्पात आजकत बहुत ही बढ़ गया है। शहर के नामी-गिरामी अधिवक्ता व विभिन्न समाचार माध्यमों से जुड़े पत्रकार रत्नेश पाठक के दरियापुर, फतुहा अर्धनिर्मित मकान की खिड़की उखाड़ कर, चोरों ने चोरी की है। 25 अगस्त की सुबह वे अपने इस मकान पर गये तो उन्होंने पाया कि निर्माण सामग्री, कुदाल, गैंता, कड़ाही,  झाम समेत अन्य कई सामान चोरी कर ली गई है।  

Get latest updates on Corona

तत्काल चोरी की सूचना फतुहा थाना प्रभारी मनोज सिंह ने खुद ही फोन से दी।लेकिन उन्होंने इस मामले को “सिविल” कामामला बताते हुए शुक्रवार शाम तक किसी तहकीकात की या किसी तरह की कार्रवाई करने की न तो जरूरत समझी न ही कोई जानकारी देना जरूरी समझा। रत्नेश बताते हैं कि प्राथमिकी दर्ज होने से भी मैं अभी तक अनभिज्ञ ही हूं

इसे भी पढ़ें-।https://xposenow.com/bihar/construction-of-marriage-hall-cum-community-hall-and-samrat-ashok-bhavan-in-fatuha-soon-13584-2021-08-27

मीडिया से बातचीत के क्रम में अधिवक्ता और पत्रकार ने बताया कि शराबियों, स्मैकियों व नशेड़ियों का उत्पात फतुहा क्षेत्र में बढ़ जाने की शिकायत है।साथ ही उन्होंने पुलिसिया कार्रवाई न के बराबर होने का भी आरोप लगाया है। लोग क्षेत्र में अपराध बढ़ने का यह भी कारण मानते हैं। आमजन भी इस तरह की लगातार हो रही घटनाओं से क्षुब्ध हैं। श्री रत्नेश ने बताया कि इस संदर्भ में उच्च पुलिस अधिकारियों को जानकारी दे दी गई है। अब देखना है कि चोरों का का उत्पात कब तक जारी रहता है या पुलिस इसपर नकेल कस पाती है अथवा नहीं।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.