jal jamao, Patna
बिहार

सावन से पहले राजधानी में जल निकासी व्यवस्था नाकाम, फिर राजधानी हुआ पानी-पानी


पटना, रेणु परमार। मानसून का एलर्ट क्या सिर्फ आम जनता के लिए है या फिर शासन-प्रशासन के लिए भी ! यह सवाल पटना वासियों के जेहन में बार बार मचलता रहता है। खास कर तब जब थोड़ी सी भी वारिश होती है और शहर, सड़क से लेकर लोगों के कैंपस तक में जल जमाव हो जाता है। …और जल निकासी होने में घंटों ,कभी कभी तो दिनों लग जाते हैं।

read also:गंगाजल से बुझेगी मगध के लोगों की प्यास,उद्वह योजना का काम प्रगति पर
आज रविवार के दोपहर में कुछ देर के लिए ही बारिश हुई लेकिन पटना नगर निगम की एक बार फिर पोल खुल गई । पटना की हृदय स्थली डाकबंगला चौक, न्यू मार्केट, बिस्कोमान, एजी कॉलोनी के संपर्क पथों,पाटलिपुत्र क्षेत्र और नवनिर्मित अटल पथ से सटे कई निचले हिस्से मे पानी जमा हो गए हैं। साफ है कि इस पानी में ही सड़कों पर गाडियां रेंगती रही।

(11) Kamakhya Puja for Love, Relationship & Marriage Problem | You’ll Get Anything You WANT #beejmantra – YouTube
परेशानी इस कदर सड़कों होगी ,लोगों को अनुमान भी ना था। संप व पंप हाउस को लेकर पटना नगर निगम का दावा, इसी बारिश की पानी में बहता नजर आया ।अभी तो सावन -भादो तो बाकी ही है । लोगों की चिंता सावन भादो को लेकर है कि तब जल निकासी का क्या होगा ।
अटल पथ से सटे जो अब नीचे का इलाका हो गया है वहां की स्थिति तो और भी नाजुक है। इस पथ के निर्मान के बाद नीचे हो गए घरों में और कैंपस में पथ के नवनिर्मित नाले से वर्षा के समय ही पानी वापस चला आता है। बताया जाता है कि अटल पथ के नवनिर्मित नाले का बहाव तेज नहीं हो पाता है ,जिसके कारण पानी वापस नालों के द्वारा ही घरों में चला आता है।