मोकामा,आर्यन सिंह। Yaas तूफान का बिहार में फिलहाल कमजोर होने की सूचना से आम जनता ने राहत की सांस ली है लेकिन सूबे में तेज बारिश के चलते गंगा के जल ग्रहण क्षेत्र के जलस्तर बढ़ने लगा है । मोकामा क्षेत्र में गंगा नदी का पाट काफी चौरा है।
Read Also: ‘Yaas’ चक्रवाती तूफान से हुई मौत पर मुख्यमंत्री व्यक्त की अपनी शोक संवेदनाएँ
हमारे संवाददाता को लोगों ने बताया कि नदी में तेज बहाव के साथ पानी मटमैला हो गया है, लगता है जैसे बाढ़ की आई हुई है ।
नदी किनारे खेती करने वाले व मवेशियों को पालने वाले अभी से ही परेशान होने लगे हैं ।दीयर से आने वाले किसान बटेसर राय,नंदू एवं तेतर सिंह इस बात को लेकर काफी चिंतित दिखाई पडे कि इसी तरह गंगा नदी में पानी बढ़ता रहा तो सब्जियों और मवेशियों को चारा की किल्लत हो जायेगी।सिमरिया घाट पर भी गंगा नदी काफी उपर बह रही हैं।इस बीच फिलहाल मोकामा इलाके में वर्षा से राहत है ।