पटना, संवाददाता।आज शुक्रवार से Anandpuri क्षेत्र में नाला उड़ाही का काम शुरू हो गया, जिससे आम आदमी को वर्षा के दौरान जलजमाव से पूरी तरह निजात मिलने की संभावना है.
Read Also: Black fungus को महामारी घोषित करने के लिए राज्यों से किया गया है आग्रह: अश्विनी चौबे
इस काम के लिए इलाके के नागरिकों को पांच दिनों तक प्रतिदिन 6 घंटे बिजली कटौती से रू-ब-रू होना पड़ सकता है ।
यह जानकारी पाटलिपुत्रडिवीजन के विद्युत कार्यपालक अभियंता मनीष कांत के हवाले से मीडिया को दी गई । Anandpuri फीडर के 6 ट्रांसफार्मर को प्रातः 8से 11तथा दोपहर 1से 4बजे तक के लिए बंद किया जा सकता है जो सुरक्षा व्यवस्था के तहत होगी।इस कारण आनंदपुरी क्षेत्र के मोहल्लों की सप्लाई बंद की जा सकती है ।लोगों से पेयजल की व्यवस्था किये जाने की अपील भी की गई है ।