Nitish Kumar
बिहार

हम सब क़ोरोना बीमारी से अवश्य ही मुक्ति पाएँगे:Nitish Kumar

  • मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों से की अपील

पटना,संवाददाता।मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने बिहारवासियों से कोरोना महामारी के खिलाफ एकजुट होकर दृढ़ इच्छाशक्ति और सकारात्मक सोच के साथ मुकाबला करने की अपील की है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया भर के लोगों की तरह देश के लोग भी कोरोना महामारी से जूझ रहे हैं।बिहार में पिछले वर्ष इस बीमारी से लोगों को राहत पहुंचाने के लिये कई कदम उठाये गये थे। इसका परिणाम हुआ था कि 8 मार्च 2021 को कोरोना के मरीजों की संख्या घटकर मात्र 248 रह गयी थी। मार्च के बाद कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में राज्य में मरीजों की संख्या में अचानक तेजी आयी है।इसे देखते हुये पुनः हमलोगों ने कोरोना जॉच की संख्या बढ़ा दी है। अब एक लाख से अधिक जॉच प्रतिदिन किये जा रहे हैं। आवश्यक दवाओं के साथ-साथ अस्पतालों में सभी प्रकार के आधारभूत संरचना यथा-बेड, पाईप्ड ऑक्सीजन, वेंटिलेटर,ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर, रेमडेसिविर आदि की व्यवस्था की जा रही है।

Also Read: भोजन थाली कार्यक्रम में पत्रकार (Journalist) बने सहयोगी

Nitish Kumar ने कहा कि बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुये 5 मई से 15 मई 2021 तक बिहार में लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन की सफलता के लिये सभी बिहारवासियों के सहयोग की आवश्यकता है। लॉकडाउन शुरू करने से कोरोना मरीज की संख्या में कमी आना शुरू हो गया है। इस दौरान इच्छुक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का काम किया जा रहा है।सभी जिलों में गरीब, असहाय लोगों के लिये सामुदायिक किचेन चलाया जा रहा है।

Nitish Kumar ने कहा कि कोरोना के संकटकाल में अनुशासन और हिम्मत के साथ चिकित्सकों, चिकित्साकर्मियों, सफाईकर्मियों, प्रशासन और पुलिस सहित सभी कोरोना योद्धाओं द्वारा सराहनीय कार्य किया जा रहा है। कोरोना की पहली लहर का बिहार ने दृढ़ता और साहस के साथ सामना किया। इस बार की लहर में बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हुये हैं।

Get latest updates on Corona

हम सब लोग इसका डटकर मुकाबला कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण की दर में धीरे-धीर कमी आरही है, जिससे एक्टिव मरीजों की संख्या कम हो रही है।राज्य में रिकवरी दर में निरंतर वृद्धि होरही है।

Nitish Kumar ने कहा कि आप अपना हौसला एवं धैर्य बनाये रखें।सरकार कोरोना से बचाव के लिये सभी जरूरी कदम उठा रही है। कृपया, जागरूक और सतर्क रहें, डॉक्टरों की सलाह और दिशा-निर्देशों का पालन करें।

Nitish Kumar ने कहा कि मेरी आप सब से अपील है कि मास्क लगायें, दो गज की दूरी बनाये रखें, हाथ साफ रखें और नम्बर आने पर टीका जरूर लगवायें। मुझे पूरा भरोसा है कि हम सब मिलकर इस बीमारी से मुक्ति अवश्य प्राप्त करेंगे।

मुख्यमंत्री ने व्हाइस मैसेज के माध्यम से भी उक्त आशय की अपील की है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.