Nitish Kumar
बिहार

हमारी कामना है कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हों: Nitish Kumar

  • मुख्यमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा 09 डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल का वर्चुवल टूर के माध्यम से लिया?जायजा।

पटना,संवाददाता। मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने 1 अणे मार्ग स्थित संकल्प से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 10 जिलों के डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर तथा 9 मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल का वर्चुवल टूर के माध्यम से व्यवस्थाओं का जायजा लिया और उसकी समीक्षा की।

Read Also: Road ऐक्सिडेंट में एक की मौत, एक घायल

Nitish Kumar को समस्तीपुर, पूर्णिया, सहरसा, सीवान, पूर्वी चंपारण, नालन्दा, खगड़िया,औरंगाबाद,पटना और कटिहार जिले के जिलाधिकारियों ने डेडिकेटेड कोविड हेल्थ सेंटर की व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने मरीजों के इलाज की व्यवस्था, दवाइयों की उपलब्धता, सामुदायिक किचन के माध्यम से मरीजों के परिजनों के भोजन की व्यवस्था, ऑक्सीजन की उपलब्धता, डॉक्टरों, नसों एवं चिकित्साकर्मियों की उपलब्धता एवं उनका वर्कप्रॉसेस, जिले में होम आइसोलेशन में रह रहे मरीजों के लिए मेडिकल किट की उपलब्धता, होम विजिट आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। पीएमसीएच, पटना, एनएमसीएच,पटना, डीएमसीएच, दरभंगा, जेएलएनएमसीएच, भागलपुर, केटीएमसीएच, मधेपुरा,एएनएमसीएच, गया, वीआईएमएस, पावापुरी, एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर, जीएमसीएच बेतिया में स्थापित डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल के संबंध में जिलाधिकारियों एवं मेडिकल सुप्रीटेंडेंट/प्रिसिंपल ने अस्पताल में मरीजों के लिये किये जा रहे व्यवस्थाओं, मेडिकल ट्रीटमेंट, संसाधनों की उपलब्धता आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

Get latest updates on Corona

वर्चुअल टूर के दौरान कुछ मरीजों के परिजनों से Nitish Kumar ने बात की और वहां की व्यवस्था के बारे में जानकारी ली। परिजनों ने मरीजों के इलाज एवं सेंटर पर की जा रही व्यवस्था को लेकर संतुष्टि जतायी। मुख्यमंत्री ने कुछ स्वस्थ हो रहे मरीजों से भी बातचीत के दौरान उनसे जाना कि वे कब भर्ती हुये, कैसे इलाज हुआ और अब क्या स्थिति है। मरीजों ने डॉक्टरों, नसों के प्रति आभार जताते हुये बताया कि अब वे स्वस्थ हो रहे हैं, यहाँ की व्यवस्था अच्छी है, सभी सुविधायें मिल रही है, इसके लिये सरकार के प्रति आभार व्यक्त करता हूँ। मुख्यमंत्री ने मरीजों से कहा कि मेरी कामना है कि आप जल्द से जल्द स्वस्थ होकर घर जायें।

वर्चुअल निरीक्षण के दौरान Nitish Kumar ने कहा कि आप सभी लोगों के द्वारा सेंटरों पर की जा रही व्यवस्थाओं की जानकारी दी गई, आपलोगों ने मरीजों के परिजनों से बात करायी, मरीजों की स्थिति भी बतायी। हमारी कामना है कि सभी मरीज जल्द से जल्द स्वस्थ हों। कोरोना संक्रमितों की संख्या अब कम होने लगी है। मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखाजा रहा है। उनके इलाज के लिये सभी जरूरी इंतजाम किये गये हैं। लॉकडाउन से कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने में मदद मिली है। कोरोना संक्रमण के खिलाफ सभी लोगों को सचेत रहना है, पूरी एकजुटता के साथ अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना है, इसमें किसी प्रकार की ढिलाई नहीं बरती जाए। सभी मनोयोग से काम करेंगे तो लोगों का और भरोसा बढ़ेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना जांच की संख्या और बढ़ायें तथा कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के लिए सभी जरुरी कदम उठायें।

Nitish Kumar कहा कि होम आइसोलेशन वाले मरीजों की भी पूरी खबर रखें। होम विजिट करते रहें ताकि मरीजों का उनके घर पर बेहतर ट्रीटमेंट हो सके। कोविड अस्पतालों में मरीजों एवं उनके परिजनों की हर सुविधा का ख्याल रखें। कम्युनिटी कीचेन के माध्यम से परिजनों को ससमय भोजन उपलब्ध कराते रहें।

Nitish Kumar कहा कि सबको सकारात्मकता एवं एकजुटता के साथ काम करना है। चिकित्सक, नर्स एवं अन्य चिकित्साकर्मी सेंटर पर हमेशा उपलब्ध रहें।मरीजों के पास उनका लगातार विजिट हो ताकि प्रॉपर ट्रीटमेंट होने के साथ-साथ उनका मनोबल भी बना रहे। मरीजों की हर सुविधा का ख्याल रखें, सरकार की तरफ से संसाधनों की कोई कमी नहीं होने दी जाएगी। डेडिकेटेड कोविड हॉस्पीटल में आईसीयू बेड की संख्या और बढ़ायें।

वर्चुअल टूर में Nitish Kumar के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव चंचल कुमार उपस्थित थे, जबकि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, उप मुख्यमंत्री श्रीमती रेणु देवी, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित अन्य मंत्रीगण, मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण, पुलिस महानिदेशक एसके सिंघल, सूचना एवं जन-सम्पर्क विभाग के सचिव अनुपम कुमार सहित संबद्ध विभागों के वरीय पदाधिकारीगण, जिलाधिकारीगण, वरीय पुलिस अधीक्षक/ पुलिस अधीक्षक, चिकित्सक एवं अन्य चिकित्साकर्मी भी जुड़े हुए थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.