पटना, संवाददाता। एजी कॉलोनी में मनाया गया सावनोत्सव । इलाके के सुयश परिसर की महिला समूह और कामकाजी महिलाओं ने स्वच्छ पर्यावरण और पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ श्रीनगर एजी कॉलोनी स्थित सुयश परिसर के प्रेक्षागृह में के सावन मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया। इस सावन मिलन समारोह में हर उम्र की महिलाओं ने बड़े ही उत्साह से भाग लिया।
इस सावन महोत्सव में रूबी, बबिता, स्मिता, अंशिका, मीनू, सोनाली, रिचा,अनुपमा,मीनाक्षी, रेणु, सुनीता ने पर्यावरण के लिए प्रयासरत रहते हुए स्वच्छता कायम रखने का संकल्प लिया।
इसे भी पढ़ें-संगीत के साथ हर हर महादेव का जयघोष, रितेश पांडेय के नया गाना वायरल
मेहंदी सावन की खूबसूरती है और महिलाओं का सौंदर्य भी। इसलिए मौके पर महिलाओं ने अपने अपने हाथों में मेंहदी भी रचवाई। इसी के साथ साथ विभिन्न धुनों पर प्रतिभागियों ने नृत्य पेश कर माहौल को सावनोत्सव में बदल दिया। कजरी तथा फिल्मी धुनों पर इन प्रगतिशील महिलाओं ने नाच गान के साथ महौल को रंगीन बना दिया। घर परिवार के तनाव से दूर संगीत के धुनों पर थिरकते पांव और खिलखिलाते चेहरे ये बताने के लिए काफी थे कि यह सावनोत्सव उनके लिए आनंदोत्सव से कम नहीं था।
इसे भी पढ़ें- IIT Patna के पूर्व चेयरमैन पद्म भूषण डा.अजय चोधरी IIT Patna के विद्यार्थियों को देंगे स्कॉलरशिप
खास बात यह रही कि नवोदित पीढ़ी की बच्चियों का, इस कार्यक्रम में हिस्सा लेना,सुखद अनुभव कहा जा सकता है।देर तक चले इस कार्यक्रम में महिलाओं ने जम कर धमाल मचाया। कार्यक्रम का समापन प्रीति भोज के साथ किया किया गया। खास बात है कि पिछले वर्ष भी सुयश परिसर महिला समूह द्वारा सावनोत्सव का आयोजन किया गया था।