World Yoga Day
बिहार

विश्व योग दिवस पर नेता – जनता खुश, दिया स्वस्थ रहने का संदेश


पटना (नवीन कुमार) . विश्व योग दिवस(World Yoga Day) की धूम पूरे सूबे में देखी गई.राजधानी पटना में भाजपा के नेताओं ने कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए वर्चुअल कीबोर्ड के सहारे भी इस आयोजन को बेहतरीन ढ़ंग से किया . भाजपा कार्यालय में केंद्रीय मंत्री रवि शंकर प्रसाद, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद, विधायक एवं पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने इस दिवस पर योगाभ्यास किया तथा अन्य कई स्थान से वर्चुअल रूप से सहयोग में कार्यकर्ताओं को जोड़ा गया तथा बड़े ही मनोयोग से योगाभ्यास कर, इस दिवस को
सफल बनाया.

Read also: 22 जून को जीकेसी (GKC) करेगी ऋदम का आयोजन

World Yoga Day पर रवि शंकर प्रसाद ने निरोग रहने के लिए योग पर बल दिया।
पटना में आम और खास लोगों ने भी विश्व योग दिवस की तरह हर दिन की शुरुआत, योग से करने की सलाह दी. योगाभ्यासी नवीन सिंह का कहना है कि योग में नियमित रूप से आहार का भी बड़ा महत्व है ।

उन्होंने कहा कि यह एकदिन कर लेने की विधा नहीं है बल्कि इसे दैनिक व नियमित तौर पर करने की आदत डालनी । अपने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व पंचायत को योग की महत्ता से जुडऩे का आग्रह कर इसे विश्व क्षितिज पर पहुचा दिया ।