Milind Parande
बिहार

20 मई को अनुष्ठान पूर्वक करें आराधना: Milind Parande

पटना,संवाददाता।विश्व हिंदू परिषद,पटना क्षेत्र (झारखण्ड-बिहार) ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए सेवा कार्यो की समीक्षा ई-बैठक के माध्यम से की।

बैठक को संबोधित करते हुए विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय महामंत्री Milind Parande ने कहा हमारी परिकल्पना “नर सेवा नारायण सेवा” की रही है, यही हमारी सांस्कृतिक विरासत है। Milind Parande ने कार्यकर्ताओं को कोविड-19 के दिशा-निर्देश को पालन करते हुए ऑक्सीजन उपलब्ध कराने, एंबुलेंस, राशन, भोजन, संक्रमित शवों का दाह- संस्कार करने में सहयोग प्रदान करने की अपील की। Milind Parande ने कई सम्मानित कार्यकर्ताओं एवं आम जनता के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि इस महामारी के संकट से मुक्त होने के लिए 20 मई को संपूर्ण भारत में अनुष्ठान पूर्वक आराधना किया जाएगा। Milind Parande ने इस क्षेत्र के समस्त हिन्दू जनमानस से अपील करते हुए कहा कि कोरोना महामारी का प्रकोप खत्म हो एवं असामयिक निधन कार्यकर्त्ता एवं जनता के आत्मा को सद्गति प्राप्त हो ऐसा संकल्प लेकर अपने-अपने घरों में अपने-अपने अराध्य देवों का अनुष्ठान पूर्वक आराधना करें, हनुमान चालिसा पाठ करें, महाआरती करें।

पश्चिम बंगाल की स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए Milind Parande ने कहा कि पश्चिम बंगाल की स्थिति आज कश्मीर की जैसी हो चुकी है। वहां के हिंदू को पलायन के लिए मजबूर किया जा रहा है। उनके घरों को जलाया जा रहा है। दुकानों, घरों, प्रतिष्ठानों को लूटा जा रहा है। मां बहनों पर दुर्व्यवहार/अत्याचार किया जा रहा है। धर्मांतरण के लिए मजबूर किया जा रहा है।आज वहां के प्रशासन मूकदर्शक बनते हुए टीएमसी एवं जिहादी गुंडों के समक्ष घुटने टेके हुए हैं। उन्होंने कहा संपूर्ण भारत के हिंदुओं को सजग होकर इस विषय पर गहरा चिंतन करना चाहिए तथा उनके सहयोग के लिए आगे आना चाहिए।

Read Also: Tejasvi Yadav ने राज्य सरकार पर हमला बोला, कहा -बिहार दौरे की अनुमति मिली तो लोगो तक भरपूर मदद पहुचायेंगे

दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री परशुराम कुमार ने बताया कि ई-बैठक में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं दुर्गा वाहिनी के आवासीय कार्यकर्ता विकास वर्ग 15 मई से 15 जून के बीच आयोजित करने तथा 21 मई को दुर्गा वाहिनी की बहनों के द्वारा सीता नवमी कार्यक्रम करने का निर्णय लिया गया।

Get latest updates on Corona

बैठक में क्षेत्र के संगठन मंत्री आकारपु केशव राजू, क्षेत्र मंत्री वीरेंद्र विमल, दक्षिण बिहार प्रांत मंत्री परशुराम प्रसाद, झारखंड प्रांत संगठनमंत्री देवी सिंह, अशोक श्रीवास्तव, गिरजा शंकर पांडेय, गोपाल चंद्र साहा, अमर प्रसाद, अमित कुमार, अनिल पांडेय, ज्ञान ब्रह्म पाठक, विजय पांडेय, चितरंजन कुमार, दीपक मंडल, जन्मेजय कुमार, देवेंद्र गुप्ता, जवाहर झा, किशोरीलाल लाट, अजय अग्रवाल, मनोज चंद्रवंशी, रामनरेश सिंह, रंजन सिंहा, संजय चौरसिया, त्रिलोकीनाथ वागी, उपेंद्र प्रसाद, विकास रंजन, योगेंद्र नाथ सिन्हा, दीपक ठाकुर, अमरेंद्र विष्णुपुरी, सुजीत साहू, कन्हैयालाल, दीपा रानी कुंज, कश्यप बालगोविंद, अरविंद झा, आशीष अग्रवाल, जीतलाल हाँसदा, मनोज पोद्दार, रजनीश कुमार, संजय कुमार, वीरेंद्र यादव सहित कई लोग मौजूद थे ।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.