डा. नम्रता आनंद की पहल पर पटना के कुरथौल पंचायत में दीदीजी फाउंडेशन और जीकेसी ने 101 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण। पटना ...
बिहार

छठी मइया की पूजा करने से सभी मनोकामना होती है पूरी : डा. नम्रता आनंद

डा. नम्रता आनंद की पहल पर पटना के कुरथौल पंचायत में दीदीजी फाउंडेशन और जीकेसी ने 101 छठ व्रतियों के बीच किया पूजन सामग्री का वितरण । पटना,रंजना कुमारी। पटना की सामजिक संस्था दीदीजी फाउंडेशन और अंतरराष्ट्रीय संस्था ग्लोबल कायस्थ कॉन्फ्रेंस (जीकेसी) के संयुक्त तत्वाधान में 101 छठ व्रतियों के बीच संध्या अर्घ्य के पहले पूजन सामग्री  वितरित की गई।  

वितरण का यह कार्यक्रम परशुराम चौक, कुरथौल पंचायत के प्रांगण में आयोजित था। इस कार्यक्रम में छठव्रतियों के बीच साड़ी,सूप,नारियल एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया। कुरथौल के फुलझड़ी गार्डेन स्थित दीदी जी फाउंडेशन के संस्कारशाला के बच्चों के अभिभावकों और चितकोहरा पुल के नीचे जगजीवन नगर चितकोहरा स्लम बस्ती में भी साड़ी, सूप एवं पूजन सामग्री का वितरण किया गया।

मौके पर डा. नम्रता आनंद ने सभी लोगों को छठ की शुभकामना देते हुये कहा कि छठ पर्व सूर्योपासना का पर्व है। इस दिन सूर्यदेव की अराधना करने से व्रती को सुख, सौभाग्य और समृद्धि की प्राप्ति होती है और उनकी सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। दीदीजी फाउंडेशन के संरक्षक वीके सिंह ने भी लोगों को छठ की शुभकामनाएं दी और कहा कि छठ पूजा करने से व्यक्ति की हर मनोकामना पूर्ण होती है।

  Read also- छठ पर्व के अवसर पर नेताओं ने किया पूजन सामग्री का वितरण

   इस अवसर पर जीकेसी प्रेम कुमार, दीदी जी फाउंडेशन और जीकेसी दिवाकर कुमार वर्मा, भूषण जी, मिथिलेश कुमार सिंह, चुन्नू सिंह, रंजीत ठाकुर, आशा कुमारी, देवाशीष गौतम समेत कई अन्य गणमान्य लोग भी मौजूद थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.