औरंगाबाद,संवाददाता। साहित्यकार अरविन्द अकेला को मिला विश्व हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान। वरीय साहित्यकार, दिव्य रश्मि के जिला संवाददाता एवं साहित्य, कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज” के प्रधान महासचिव अरविन्द अकेला को हिन्दी साहित्य में उल्लेखनीय योगदान के लिए राजस्थान के कोटा के संगम अकादमी एवं पब्लिकेशन द्वारा विश्व हिन्दी साहित्य रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया है। साथ ही उत्तर प्रदेश के सीतापुर की संस्था काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा पत्रकारिता में विशिष्ट योगदान के लिए पत्रकारिता भूषण सम्मान भी अरविन्द अकेला को प्रदान किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुये वरीय साहित्यकार एवं साहित्यकुंज के कार्यकारी अध्यक्ष श्रीराम राय ने बताया कि अपने परम मित्र एवं औरंगाबाद जिला के साहित्यकार को लगातार दो सम्मान मिलना हम सब के लिए भी सम्मान की बात है। बिहार प्रदेश के बाहर से साहित्य के क्षेत्र में सम्मान प्राप्त कर इन्होंने हम तमाम बिहारियों को गौरवान्वित किया है।
इसे भी पढें- शरद यादव के निधन पर लालू प्रसाद और तेजस्वी यादव ने शोक व्यक्त किया
श्री राय ने बताया कि अकेला का हिन्दी साहित्य के प्रति निस्वार्थ सेवा एवं स्वच्छ एवं निर्भीक पत्रिकारिता हमलोगों के लिए प्रेरणादायी और अनुकरणीय है। साहित्यकार अकेला ने भी दो -दो सम्मान पाकर हर्ष महसूस कर रहे हैंं। उन्होंने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा कि सम्मान मिलने से खुशी तो होती ही है। आपको खुशी होती है कि आपके काम को रिकॉगनिशन मिल रहा है। आपजो कर रहे हैं वह सही है,आपका रास्ता सही है । अकेला ने कहा कि सम्मान से प्रोत्साहन मिलता है साथ ही जिम्मेदारी भी बढ़ जाती है। मेरी कोशिश होगी कि मैं इसी तरह साहित्य सेवा में लगा रहा हूं।