साहित्यकार अरविन्द अकेला सम्मानित। राजधानी पटना में आयोजित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 42 वें अधिवेशन के समापन सह सम्मान समारोह में औरं...
बिहार

साहित्यकार अरविन्द अकेला एवं नागेन्द्र केसरी सम्मानित किए गए

औरंगाबाद,संवाददाता। साहित्यकार अरविन्द अकेला सम्मानित। राजधानी पटना में आयोजित बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के 42 वें अधिवेशन के समापन सह सम्मान समारोह में औरंगाबाद जिला के तीन हिन्दी प्रेमियों अरविन्द अकेला,नागेन्द्र दुबे केसरी एवं रामनाथ सिंह को बिहार विधान सभा के अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी एवं बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष डॉ. अनिल सुलभ द्वारा सम्मानित किया गया।
ज्ञात हो कि हिन्दी साहित्य के वरीय साहित्यकार ,स्वतंत्र पत्राकार एवं साहित्य ,कला व संस्कृति की संवाहक संस्था “साहित्यकुंज” के महासचिव अरविन्द अकेला पिछले 35 साल से हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य की सेवा कर रहे हैं, जबकि युवा कवि नागेन्द्र दुबे केसरी पिछ्ले 15 साल एवं अवकाश प्राप्त शिक्षक रामनाथ सिंह पिछ्ले 50 साल से हिन्दी एवं हिन्दी साहित्य की सेवा करते आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें- ब्राइटर माइंड्स के प्रशिक्षण का असर,आंखे बंद कर भी बच्चे पहचानते हैं रंग और अक्षर
उपरोक्त तीनों हिन्दी एवं साहित्य प्रेमियों को सम्मानित होने पर औरंगाबाद जिले के हिन्दी एवं साहित्य प्रेमियों में काफी हर्ष है। साहित्यकुंज के कार्यकारी अध्यक्ष एवं वरीय कवि श्री राम राय, महोत्सव पुरुष सिद्धेश्वर विद्यार्थी, समकालीन जबाबदेही के प्रधान संपादक सुरेंद्र प्रसाद मिश्र, औरंगाबाद जिला के हिन्दी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रोफेसर सिद्धेश्वर प्रसाद सिंह,महामंत्री धनंजय जयपुरी, उपाध्यक्ष जनार्दन मिश्र जलज, युवा कवि हिमांशु चक्रपाणि सहित दो दर्जन साहित्यकारों एवं पत्रकारों ने खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि औरंगाबाद जिला साहित्य के क्षेत्र में काफ़ी अच्छा काम कर रहा है।

इसे भी पढ़ें- काव्यपाठ के बहाने मुजफ्फरपुर में हुआ साहित्यकारों का समागम

ज्ञात हो कि बिहार हिन्दी साहित्य के 42 वें अधिवेशन में कुल 48 साहित्यकारों एवं हिन्दी प्रेमियों को सम्मानित किया गया ।