पटना, नवीन कुमार सिंह। Yaas तूफान का राजधानी पटना में भी असर दिखा है। बीते हफ्तों में जिस प्रकार तेज धूप व गर्मी से लोग परेशान रहे, Yaas के साथ ही आम लोगों ने राहत की सांस ली है ।
बुधवार से हो रही रूक-रूक कर बारिश के साथ साथ तेज हवा के झोंकों से यूं तो लोग हलकान रहे लेकिन तापमान गिरने से लोगों ने काफी राहत महसूस की है।
Read Also: PU Alumni ASO. ने प्रो. सिम्हाद्रि व प्रो. कृतेश्वर प्रसाद को दी श्रद्धांजलि
हमारे संवाददाता को लोगों ने बताया कि लॉकडाउन जारी रहने के चलते भी लोग अपने अपने घरों में बंद हैं ही फिरभी भीषण गर्मी से इस बारिश ने राहत दी है,रही बात शहर की तो रिमझिम बारिश में ही नगर निगम की पोल खोल दी है ।
एजी कॉलोनी,श्रीनगर रोड नं.5 में बीते होली के दौरान भूगर्भ नाला निर्माण के लिए सड़क की खुदाई की गई ,वह अभी तक दुरूस्त नहीं किया गया है जिसके चलते हर आने-जाने वालों को काफी दिक्कत का सामना करना पड रहा है।बारिश के बाद इस संवाददाता ने देखा कि कोरोना लॉकडाउन से मिले छूट समय में बाजार जाना भी कठिन हो रहा था।सफाई अभियान के साथ समय पर सड़क दुरुस्त करने का आग्रह भी आम जनता ने सरकार से की।