पटना, संवाददाता। KnowledgeGram International School में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर आज दिनांक 21 जून को ज़ूम एप्प तथा फेसबुक लाइव के द्वारा योगोत्सव मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय की प्राचार्या राधिका के. ने दीप प्रज्वलित कर किया । ईश्वर वंदना से कार्यक्रम का शुभारंभ बेहद ही अद्भुत रहा ।
KnowledgeGram के निदेशक डॉक्टर सीबी सिंह ने सभी को यह संदेश दिया कि अगर हमें सफल जीवन जीना है तो योग को अपने दिनचर्या में स्थापित करना होगा, जिससे कि हम शारीरिक- मानसिक रूप से स्वस्थ रहें, और दूसरों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करें । उन्होंने यह भी बताया कि योग मन, बुद्धि, शरीर और आत्मा में सार्थक समन्यवय स्थापित करता है, छिपी हुई विशिष्ट प्रतिभा को उभारता है तथा यदि मानव जीवन में कुछ भी अपूर्ण रह गया है, तो उसकी प्राप्ति कराता है।
Read Also: ज्योतिष के माध्यम से Yoga Darshan
चिर काल से योग का महात्म्य सभी को ज्ञात है, परंतु वैश्विक कोरोना महामारी संकट के समय योग का महत्व और भी बढ़ गया है। योग के महत्व एवं इसकी उपयोगिता को देखते हुए KnowledgeGram इंटरनेशनल स्कूल की प्राचार्या के मार्गदर्शन के अंतर्गत यह सफल उत्सव आयोजित हुआ। उन्होंने बताया कि आज का युग हम सभी के लिए बेहद चुनौतियों से भरा है और इस स्थिति को देखते हुए खुद को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन योग बहुत ही आवश्यक है ।
कार्यक्रम का एक और आकर्षण यह रहा कि विश्व योग दिवस के वर्चुअल कार्यक्रम में योग के ऊपर कई स्वरचित गीत भी प्रस्तुत किए गए, जिसमें विद्यालय के छात्राओं ने अपनी क्रियाशील भागीदारी निभाई।
KnowledgeGram विद्यालय की प्राचार्या राधिका के. ने अपने संबोधन में यह बताया कि वर्तमान पीढ़ी का भविष्य योग के हाथ है। यदि सभी ने योग की कद्र करते हुए इसे अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाया, तभी विश्व बचेगा और बढ़ेगा, अन्यथा कोविड जैसी महामारियां विश्व को लील जाएंगी।उन्होंने नॉलेजग्राम में योग को सर्वोच्च स्थान देने का विश्वास दिलाया।
प्राचार्या ने कार्यक्रम की सफलता हेतु विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों एवं वर्चुअल दर्शकों का धन्यवाद ज्ञापन किया।
कार्यक्रम में लगभग 200 विद्यार्थियों तथा उनके अभिभावकों ने शिरकत किया। कार्यक्रम राष्ट्रीय गान के साथ समाप्त हुआ।