corona vaccine
बिहार

28 दिन में भी मिल सकती है Covishild की दूसरी डोज

पटना,जितेन्द्र कुमार सिन्हा।कोविड-19 वैक्सीनेशन से अधिक से अधिक लोगों को आच्छादित किया जा सके, इस उद्देश्य से सरकार दिन प्रतिदिन दिशा निर्देश में लोगों की सहूलियत को ध्यान में रखकर परिवर्तन कर रही है।इसी क्रम में विदेश जाने वाले लोगों को 28 दिन के बाद ही Covishild की दूसरी डोज दी जा सकेगी। वहीं कोई भी व्यक्ति अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लगवा सकता है। वैक्सीनेशन की रफ्तार ग्रामीण इलाकों में बहुत कम रहने के कारण सरकार हेल्थ वर्कर्स और आशा कार्यकर्ताओं को ग्रामीण क्षेत्रों और शहरी स्लम इलाकों में जाकर लोगों को ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन करा कर वैक्सीन लेने के लिए जागरूक करेने के लिए भेजेगी, ताकि ग्रामीण इलाकों में वैक्सीन लेने की रफ्तार तेज हो सके।

वैक्‍सीनेशन को कोरोना संक्रमण की जंग में सबसे बड़ा सुरक्षा कवच माना जा रहा है। इसलिए सरकार देश के हर नागरिक को वैक्‍सीन लगवाने के लिए अभियान चला रही है।

Read Also: Gaya Nagar Nigam दफ़्तर में भीषण आग, लाखों की संपत्ति नष्ट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर अब कमजोर पड़ने लगी है, लेकिन खतरा अभी भी बना हुआ है और तीसरी लहर आने वाली है, इसके लिए सरकार बचाव की तैयारी में अभी से ही लग गई है।

वैक्सीनेशन को गति देने के लिए जिला एवं प्रखंड पर वैक्सीन एक्सप्रेस चलायी गई है। जहां पहले 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को वैक्सीन दिया जा रहा था, लेकिन अब 18 से अधिक उम्र के सभी लोगों को वैक्सीन एक्सप्रेस के माध्यम से वैक्सीन दिया जा रहा है। विदेश जाने वाले लोगों को 28 दिन के बाद Covishild की दूसरी डोज लेने की अनुमति दी जा रही है।

Get latest updates on Corona

31 अगस्त 2021 तक देश से बाहर जाने वाले भारतीय नागरिकों को यदि लाभार्थी दूसरे देश में शिक्षा अध्ययन के लिए, रोजगार प्राप्ति के लिए, अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक खेल प्रतियोगिता में भाग लेने जा रहे एथलीट स्पोर्ट्सपर्सन एवं सहयोगी कर्मी हो तो विशेष व्यवस्था के तहत Covishild की दूसरी खुराक 28 दिन के उपरांत दी जा सकती है। विदेश जाने वाले लाभार्थी के पास आवश्यक दस्तावेज भी उपलब्ध होनी चाहिए यथा- एडमिशन ऑफर का दस्तावेज या शिक्षण संस्थान से प्राप्त कॉल लेटर, यदि पहले से विदेश में शिक्षा ग्रहण कर रहा है,अब वापस विदेश पढ़ाई पूरा करने के लिए जा रहा हो तो उसका प्रमाण, यदि रोजगार के लिए जा रहा है तो नौकरी के लिए इंटरव्यू, कॉल लेटर या कंपनी द्वारा दिया गया ऑफर लेटर, ओलंपिक में भाग लेने वाले के पास नॉमिनेशन पत्र होने चाहिए, उसके बाद ही उन्हें दूसरी डोज 28 दिनों के अंतराल पर मिल सकेगी।

वैक्सीनेशन के लिए वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर ऑन-साइट रजिस्ट्रेशन हेतु विभिन्न प्रकार के पहचान पत्र यथा- आधार कार्ड, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट, पेंशन पासबुक, एनपीआर स्मार्ट कार्ड तथा दिव्यांगता प्रमाण पत्र के अतिरिक्त फोटो युक्त राशन कार्ड में से कोई भी पहचान पत्र के रूप में मान्य किया जायेगा। जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) के तहत संचालित वाहन तथा शहरी क्षेत्रों में वैक्सीन एक्सप्रेस द्वारा 45 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के साथ-साथ 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों को भी वैक्सीन दिया जायेगा। उक्त दोनों आयु वर्ग के लोगों के लिए आवश्यक मात्रा में वैक्सीन, लॉजिस्टिक एवं अन्य सामग्री की व्यवस्था की गई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.