फतुहा, संवाददाता। शहर के सम्मसपुर इलाके में लेट्स इंस्पायर बिहार की प्रथम बैठक आयोजित की गई। विदित हो कि ‘लेट्स इंस्पायर बिहार’ चर्चित आईपीएस विकास वैभव की मुहिम है, इनके अनुसार हर युवा बौद्धिक रूप से जागरूक हो। अपने कर्तव्य और भागीदारी को लेकर भी जागरूक हो। बैठक में मुख्य रूप से फतुहा थाना के एसआई ललित विजय, कार्टूनिस्ट अमरेन्द्र, समाजसेवी अनिल राज, सतीश गांधी, रवि कुमार ने युवाओं को संबोधित किया। बैठक में अपने बिहार को प्रेरित करने के लिए युवाओं को आगे आने और सभी लोगों को इस मुहीम से जुड़ने के लिए आवाह्न किया।
बैठक को संबोधित करते हुए ललित विजय ने कहा कि हर व्यक्ति में अलग-अलग कार्य करने की क्षमता होती हैं। बस जरूरत है आप अपनी क्षमता को पहचानें। बैठक में युवाओं ने वक्ताओं की बातों को ध्यान से सुना और आत्मसात किया। मौके पर हिमांशु, डिक्की, भोला, राकेश राज सहित अन्य युवाओं ने मौजूद रहकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।
Read also- नेहरू जयंती पर मुख्यमंत्री ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि
बैठक की समाप्ति के बाद बच्चों के साथ बाल दिवस मनाया गया। जिसमें कई बच्चों को पठन-पाठन सामग्री और चाकलेट दिए गए। कार्यक्रम का संचालन लेट्स इंस्पायर बिहार के संयोजक आलोक पटेल ने किया।