दानापुर . यूथ होस्टल्स एशोसिएसन (Youth Hostels Association) ऑफ इण्डिया, पाटलिपुत्र ईकाई की ओर से ‘ स्लीप फॉर पीस’ कार्यक्रम के अंतर्गत दानापुर अनाथालय और गंगा वैली , दीघा, दानापुर के आसपास के गरीब बच्चों के भीच पौष्टिक आभार के रूप में फल आदि दिया गया. यूथ होस्टल्स एशोसिएसन,बिहार के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर ने कहा ,यूथ यूथ होस्टल्स एशोसिएसन (Youth Hostels Association) का उद्देश्य है कि ,आज के बच्चे ही,कल के भारत का भविष्य है. जब तक ऐसे बच्चे शरीर और मन से स्वस्थ नहीं होगा , खास कर अनाथ और गरीब बच्चों को कुपोषण से मुक्त और स्वस्थ रह कर ,जीवन के हर क्षेत्र में सफल हो अपने,समाज देश का नाम रौशन कर सके.
Read Also: मुख्यमंत्री ने बांका में ओढ़नी जलाशय का किया भ्रमण एवं निरीक्षण
इसके लिए उसे समय-समय पर पौष्टिक आहार दिया जाना चाहिए. ताकि पेट भरा रहने से , शांति से मन से सो सके . इसको लेकर आम लोगों के साथ-साथ सामाजिक संस्थाएं के बीच जागरूकता चलाने की जरुरत है. इस में यूथ होस्टल्स एशोसिएसन सदस्य डॉ.गौतम भारती, राजेश कुमार, संगीता सिन्हा,जवाहर जी , राजकुमार, नीलकमल, अनीता देवी, ममता मंजुली, अन्नू , रूपम,अंकित, किशलय आदि शामिल थे .