पटना,संवाददाता। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया की पाटलीपुत्र यूनिट की ओर से पटना के दीघा स्थित गंगा किनारे बने गंगा वैली पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बड़ी संख्या में यूथ होस्टल्स के सदस्यों के अलावा सरकारी और गैर सरकारी संगठनों, सामाजिक संगठनों के पदाधिकारीगण आदि शामिल हुये।
इसे भी पढ़े- केंद्रीय विद्यालय की समस्याओं को लेकर हाजीपुर में अनशन
पौधरोपण कार्यक्रम में यूथ होस्टल्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया, के बिहार राज्य शाखा के प्रदेश उपाध्यक्ष सुधीर मधुकर के अलावा यूथ होस्टल्स एशोसिएशन,पाटलीपुत्र यूनिट के डॉ सुशील कुमार सिंह, राकेश चंद्र मल्होत्रा,रामजी सिंह, डॉ.नम्रता आनंद, राजेश कुमार, अशोक नागबंशी, विकास कुमार एवं प्रवीण सिंह आदि शामिल थे। इस के अलावा पटना स्थित वनों के क्षेत्र पदाधिकारी संजीव कुमार, एक्सपेरिमेंट इन इंटरनेशनल लिविंग, पटना सेंटर के राकेश चंद्र मल्होत्रा- समुदाय अध्यक्ष, नीलम छाबड़ा-एसोसिएट कम्युनिटी चेयरमैन, पुष्पम झा–सचिव, आलोक ताकतर-संयुक्त सचिव, राम छाबड़ा-कार्यक्रम समन्वयक,आनंद वर्धन सिन्हा- सेवानिवृत्त आईएएस और समाचार पत्र अध्यक्ष उपस्थित थे |
इसे भी पढ़ें- सामयिक परिवेश की सुरमयी संध्या शाम ए सुखन , बहती रही साहित्य की रसधारा
पर्यावरण लेडी के नाम से मशहूर यूथ होस्टल्स एशोसिएशन पाटलीपुत्र यूनिट की सचिव डा. नम्रता आनंद ने कहा, पेड़ पौधे जीवन के आधार हैं। हर व्यक्ति को पौधरोपण करना चाहिए। आने वाली पीढ़ियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ वातावरण देने के लिए पौधारोपण हर हाल में करना होगा।आधुनिक जीवन शैली में परिवर्तन कर पर्यावरण के प्रति सजग एवं जागरूक समाज के निर्माण की आवश्यकता है। आज हमारे जीवन में पेड़ों का बहुत महत्व है। पूरा विश्व प्रदूषण की चपेट में आ रहा है। ऐसे में हमें पर्यावरण की रक्षा के लिए प्रत्येक व्यक्ति को एक पेड़ जरूर लगाने चाहिए।