आंचरा ओढ़ावे के कब मिली गाना हुआ वायरल । भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के नए जनरेशन के वायरल स्टार अंकुश राजा का हर गाना यूं तो अपने आप में खा...
बॉलीवुड

आंचरा ओढ़ावे के कब मिली : अंकुश राजा का नया गाना हुआ वायरल

आंचरा ओढ़ावे के कब मिली गाना हुआ वायरल । भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के नए जनरेशन के वायरल स्टार अंकुश राजा का हर गाना यूं तो अपने आप में खास होता है। उनके गाने इतने मजेदार होते हैं कि रिलीज होते ही भोजपुरी म्यूजिक लवर्स के बीच खूब पसंद किए जाते हैं। अब ऐसा ही एक और गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” लेकर अंकुश राजा आए हैं, जो बेहद कमाल का हैं। उनके इस गाने को भी उनके फैंस और भोजपुरी म्यूजिक लवर्स ने हाथों हाथ लिया है जिस वजह से यह गाना भी तेजी से वायरल होना शुरू हो गया है।

राजघराना फिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड प्रस्तुत गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” को बेहद कम समय में लाखों व्यूज मिल चुका है। इस गाने को लेकर अंकुश राजा भी बेहद एक्साइटेड नजर आए, उन्होंने कहा कि युवाओं के सेंटीमेंट को टच करता हुआ हमारा यह गाना है।
लिंक : https://youtu.be/8NJLlUFvA9o
गाना “आंचरा ओढ़ावे के कब मिली” को राजघराना फिल्म्स के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है। इस गाने का म्यूजिक वीडियो भी लाजवाब है और उसमें अंकुश राजा के साथ सपना चौहान की केमिस्ट्री बेहद उभर कर सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें- निशांत उज्जवल और निरहुआ की जोड़ी ने बनाया अनूठा रिकॉर्ड

अंकुश राजा की पहचान भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक तेजी से उभरते स्टार की है। उनके गानों की धूम भोजपुरी वर्ल्ड में खूब गूंजती है। उनका यह गाना भी इतना पॉपुलर होने लगा है कि लोग इस पर बेहद रील्स भी बना रहे हैं। गाना कमर्शियल है। गाने का थीम दो प्रेमियों के बीच के संवाद पर आधारित है जिसमें प्रेमिका प्रेमी से अपने रिलेशनशिप को शादी के रिश्ते में परिवर्तित करने की चाह रखती है। उसके इस भाव को गाने में पिरो कर शानदार प्रस्तुति दर्शकों को पसंद भी आ रही है।

इसे भी पढ़ें- सुपर स्टार यश कुमार ले कर आ रहे हैं फिल्म एक था जोकर, फर्स्ट लुक हुआ आउट
वैसे हम आपको बता दें कि इस गाना के को-प्रोड्यूसर नीरज रणधीर हैं। निर्माता आदित्य कुमार झा, निर्देशक और कोरियोग्राफर लकी विश्वकर्मा हैं। पीआरओ रंजन सिन्हा (Ranjan Sinha) हैं। डीओपी विनय त्यागी और रवि हैं। ई पी निशांत सिंह हैं। इस गाने की शूटिंग दिल्ली में डायमंड फॉर्म हाउस पर की गई है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.