मिस इंटरनेशनल ब्राइडल शो की विजेता रहीं बख्तियारपुर(बिहार) की अदिति आर्या। फर्स्ट रनरअप रही अंकिता पांडे रहीं जबकि दूसरी रनरअप रही दीपिका ...
बॉलीवुड

इंटरनेशनल ब्राइडल शो के मेगा फिनाले संपन्न अदिति आर्या रहीं विजेता

मिस इंटरनेशनल ब्राइडल शो की विजेता रहीं बख्तियारपुर(बिहार) की अदिति आर्या। फर्स्ट रनरअप रही अंकिता पांडे रहीं जबकि दूसरी रनरअप रही दीपिका राजपूत।

पटना,संवाददाता। महिला दिवस पर दो दिनों से पटना में चल रहे इंटरनेशनल ब्राइडल शो का मेगा फिनाले मंगलवार की देर रात संपन्न हो गया। इस शो के मेगा फिनाले का उद्घाटन बिहार विधानसभा अध्य्क्ष विजय सिन्हा और महिला आयोग की अध्य्क्ष रही दिलमणि मिश्रा और पटना की मेयर सीता साहू ने संयुक्त रूप से किया।

 शो की विजेता बनी बख्तियारपुर बिहार की अदिति आर्या, जिन्हें जजमेंट पैनल ने मिस ब्राइडल का ताज पहनया। इस मेगा फिनाले में बिहार सहित देश के 15 राज्यों के प्रतिभागी शामिल हुई थीं। इस ब्राइडल शो का मुख्य थीम था भारतीय दुल्हन के साथ भारतीय संस्कृति की झलक। यह 7 राउंड रनवे के बाद सफल हुआ भारत के अलग अलग राज्यों की मॉडल ने अपने राज्य की दुल्हन की गेटअप में अपने राज्य का प्रतिनिधित्व किया।

     मौके पर बिहार विधानसभा अध्य्क्ष विजय सिन्हा ने कहा कि बिहार के इतिहास में पहली बार कोई शो महिलाओं के सम्मान में भारतीय दुल्हन गेटअप में देखकर बड़ा सहज महसूस कर रहा हूँ। बिहार कलाकारों की धरती रही है। यहाँ इस तरह का प्रोग्राम बेहद लाजवाब रहा। यहां की विजेता बेटियां देश का प्रतिनिधित्व कर टीवी सीरियल और फ़िल्म की दुनिया मे नाम रौशन करें यही मेरी शुभकामनाएं हैं।

Read also ओमेगा ने अपने संस्थान के बच्चों के लिए आयोजित किया होली मिलन समारोह

 मौके पर दिलमणि मिश्रा और मेयर सीता साहू ने कहा कि पटना में इस तरह के कार्यक्रम होना उत्साहवर्द्धक है। महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं की परिधान का गेटअप की जो झलक कार्यक्रम में है वह पटना के लिए गौरवशाली है।

Get Corona update here

 शो के डायरेक्ट दीपू राज उनकी टीम को कार्यक्रम की सफलता के लिए बधाई देते हुए कहा कि इस तरह का कार्यक्रम हम जारी रखेंगे। शो का जजमेंट सुचित्रा सिंह (मिस एशियन क्राउन विजेता 2021), दिव्या गौतम (प्रोफेशर पटना), अफरीदी सूद (एक्टर), सिद्धार्थ सिंह (ग्लोमर), थे।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.