वर्ल्ड वाइड फ़िल्म प्रोडक्शन की फ़िल्म मायावी के लिए आज यंग डायनेमिक अभिनेता आदित्य अजय ओझा को साइन किया गया। आदित्य अजय ओझा को खुद वर्ल्ड वाइड के रत्नाकर कुमार ने साइन किया है। यानी फ़िल्म ‘मायावी’ के लीड रोल में आदित्य अजय ओझा नज़र आएंगे। वहीं इन फ़िल्म को मशहूर निर्देशक विष्णु शंकर बेलु निर्देशित करेंगे।
यह माइथोलोजी से प्रेरित फ़िल्म लगती है, लेकिन अभी तक इसके बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। मगर बताया जा रहा है कि इस फ़िल्म का निर्माण बड़े भव्य पैमाने पर होने वाला है।
Read also- म्यूज़िक वीडियो के बाद इमरान हाशमी और सहेर बंबा अब फिल्म में होंगे साथ
भोजपुरी में बनने वाली इस बेहतरीन फ़िल्म की शूटिंग इसी जून में होनी है, जिसको लेकर तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। वहीं, फ़िल्म साइन करने के बाद आदित्य अजय ओझा ने कहा कि ‘मायावी’ का कॉन्सेप्ट खूबसूरत है। मैं खुद को लकी मानता हूं कि इस फ़िल्म के लिए मेरा भी सिलेक्शन हुआ है। उन्होंने कहा कि मैं खुशनसीब खुद को मानता हूं कि मुझे रत्नाकर कुमार और विष्णु शंकर बेलु जैसे दिग्गज लोगों के साथ काम करने का मौका मिला। मैं इस मौके को भुनाउंगा और अपना बेस्ट देने की कोशिश करूंगा।
आपको बता दें कि जून के महीने में शूट होने वाली फिल्म ‘मायावी’ में आदित्य अजय ओझा के साथ श्वेता महारा, सबा खान और माही श्रीवास्तव भी नज़र आने वाली हैं। फ़िल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा हैं।