अक्षरा का गाना 'जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम'। भोजपुरी की स्टनिंग अदाकारा अक्षरा सिंह का नया गाना 'जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम' साल 2021...
बॉलीवुड

साल के अंत में रिलीज हुआ अक्षरा का गाना ‘जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम’

अक्षरा का गाना ‘जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम’। भोजपुरी की स्टनिंग अदाकारा अक्षरा सिंह का नया गाना ‘जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम’ साल 2021 के अंत में रिलीज हो गया है। यह एक सैड सॉन्ग है, जो एएससी भोजपुरी पर रिलीज हुआ है। गाने की कहानी ब्रेकअप के बाद की एक लड़की की है, जो अपनी दोस्त के जन्मदिन पर अपने एक्स से मिलती है। इस गाने में एक्स को खोने का दर्द साफ झलकता है। ऊपर से अक्षरा सिंह की सुरीली आवाज दर्शकों के दिल को छू रही है, इसलिए यह गाना तेजी से वायरल होने लगा है।

अक्षरा ने गाना ‘जा तो रहे हो मुझे छोर कर तुम’ म्यूजिक डायरेक्टर आशीष वर्मा के साथ मिलकर बनाया है। दोनों की केमेस्ट्री इस गाने के धुन में साफ नजर आती है। वहीं, गाने को लेकर अक्षरा बेहद उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि यह गाना प्रेमी जोड़ों को भी पसंद आएगी और उन्हें एक दूसरे के साथ ईमानदारी से रहने को प्रेरित भी करेगी। यह गाना वैसे तो सबों के लिए है। बेहद एंटरटेनमेंट है इसमें। सबों को खूब पसंद भी आएगी।

Read also – म्यूज़िक के बाद फिल्मों के निर्माण में उतरेगी सारेगामा हम भोजपुरी : बद्रीनाथ झा

  अक्षरा ने साल 2021 में खूब धमाल मचाया है। उनके कई गाने मिलियन क्लब में शामिल हुए, तो कई ने रिकॉड भी ब्रेक किये। इस साल अक्षरा का सबसे बड़ा गाना पानी पानी रहा, जिसके हिंदी वर्जन में सुपर स्टार रैपर बादशाह और पंजाबी म्यूजिक सेंशेसन आस्था गिल नज़र आईं थी। अक्षरा ने इसके भोजपुरी वर्जन से सबका ध्यान खुद की ओर आकर्षित किया। इसके अलावे भी अक्षरा की काम और उनकी बोल्ड पर्सनैलिटी ने उनके फॉलोवर्स को खूब बढ़ाया। ऐसे में यह गाना भी साल के विदाई के दौरान धमाल मचाने वाली है।

Xpose Now Desk
मुकेश महान-Msc botany, Diploma in Dramatics with Gold Medal,1987 से पत्रकारिता। DD-2 , हमार टीवी,साधना न्यूज बिहार-झारखंड के लिए प्रोग्राम डाइरेक्टर,ETV बिहार के कार्यक्रम सुनो पाटलिपुत्र कैसे बदले बिहार के लिए स्क्रिपट हेड,देशलाइव चैनल के लिए प्रोगामिंग हेड, सहित कई पत्र-पत्रिकाओं और चैनलों में विभिन्न पदों पर कार्य का अनुभव। कई डॉक्यूमेंट्री के निर्माण, निर्देशन और लेखन का अनुभव। विविध विषयों पर सैकड़ों लेख /आलेख विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित। कला और पत्रकारिता के क्षेत्र में कई सम्मान से सम्मानित। संपर्क-9097342912.